प्राण प्रतिष्ठा को ले हमुमान मूर्ति का कराया गया नगर भ्रमण
नगर भ्रमण
जोड़ापोखर. दो दिवसीय पंचमुखी हनुमान प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर श्री श्री हनुमान मंदिर प्रांगण जामाडोबा जीतपुर रोड नुनिकडीह दो नंबर से दूसरे दिन शुक्रवार को हनुमान की मूर्ति का नगर भ्रमण कराया गया. इससे पूर्व वेदी पूजन, हवन पूजन, विसर्जन, संध्या आरती की गयी. यजमान की भूमिका में किशोर महतो, सीता कुमारी, अरुण ठाकुर, अनुराधा देवी, सरजू वर्णवाल, लक्ष्मी देवी, विक्की भुइयां, खुशबू देवी आदि थे. पुजारी आचार्य उमेश पांडेय, बनारस से आये बुलेश पांडेय, पिटी अंकित पांडेय आदि ने पूजा करायी. शनिवार को अखंड हरि कीर्तन का आयोजन होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में भोलानाथ महतो, कृष्ण किशोर महतो, चंदन पासवान, रामचंद्र पासवान, सोनू सिंह, सौरभ भुइयां, अयोध्या पासवान, जीतलाल महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है