जो बोले सो निहाल, सतश्री अकाल के जयकारों से गूंजा डुमरी गुरुद्वारा
डुमरी में सतश्री अकाल के लगे जयकारे.
जोड़ापोखर. रविवार को डुमरी दो नंबर गुरुद्वारा में बैसाखी गुरु पर्व धूमधाम से मनाया गया. तरन तारन पंजाब से आये टाड़ी जत्था भाई लवप्रीत सिंह ने गुरु गोविंद सिंह के इतिहास संगत को बताया. गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ व कीर्तन किया गया. धनबाद गुरुनानक पूरा गुरुद्वारा से आयी रागी जत्था भाई सर्बजीत सिंह ने सबद खालसा मेरो रूप है खास खालसे में हू करो निवार… प्रस्तुत कर संगत को निहाल किया. मौके पर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह डुमरी गुरुद्वारा पहुंची और बाबा के चरणों पर माथा टेका. स्त्री संगत ने रागिनी सिंह को सरोपा देकर सम्मानित किया. बोले सो निहाल सतश्री अकाल के जयकारों से बाबा का दरबार गूंजा. इस अवसर पर बाबा की पालकी फूलों से सजायी गयी थी. दूर-दराज से आई संगत ने बाबा के दरबार में माथा टेका और आशीर्वाद लिया, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा का लंगर चखा. कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोहर सिंह, अवतार सिंह, अर्जुन सिंह, सुच्चा सिंह, जसवंत सिंह, गोल्डेन सिंह, निर्मल सिंह, रेलू सिंह, सोनू सिंह, स्त्री सत्संग की सर्बजीत कौर, मंजीत कौर, रानी कौर, मीना कौर, वीरो कौर, कासती कौर का काफी योगदान रहा.