सिंदरी. हनुमान जयंती पर रांगामाटी स्थित जय माता दी मंदिर परिसर से विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की शाम भव्य शोभा यात्रा निकाली. इस दौरान जय श्रीराम, वीर हनुमान के उद्घोष से पूरा इलाका गूंज उठा. भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने भी जय माता दी मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की. विहिप के जिला मंत्री विकास गिरि उर्फ सोनू ने जय माता दी मंदिर परिसर में श्रीराम की मूर्ति स्थापना के लिए आधारशिला रखी. शोभा यात्रा में बनारस के महाकाल ग्रुप की झांकी आकर्षण का केंद्र था. शिव व पार्वती व विशालकाय नंदी के रूप में सजे कलाकार करतब दिखाते चल रहे थे. त्रिशूल से आग निकालने देख लोग मुग्ध हो गये. पूरे शहर का भ्रमण के बाद शोभा यात्रा रोहड़ाबांध हनुमान मंदिर पहुंची. यहां महावीरी ध्वज गाड़ने के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. शोभा यात्रा में कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, मिलन प्रमुख कन्हैया साव, विभाग सह संयोजक आनंद महतो, उपाध्यक्ष दुलाल महतो, रोहित सिंह, रंजीत निषाद, सोनू सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.
सिंदरी में विहिप व बजरंग दल ने निकाली भव्य शोभा यात्रा
बजरंग दल ने किया कार्यक्रम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement