DHANBAD NEWS : सी विजिल एप पर आने वाली शिकायतों का करें त्वरित निष्पादन : आयुक्त

DHANBAD NEWS : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने सी विजिल एप पर आने वाली चुनाव संबंधी शिकायतों को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 1:14 AM

DHANBAD NEWS : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने सी विजिल एप पर आने वाली चुनाव संबंधी शिकायतों को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया है. शनिवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के निमित्त धनबाद जिला के सभी कोषांग के वरीय व नोडल पदाधिकारियों के साथ परिसदन भवन के सभागार में समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिया. उन्होंने पोस्टल बैलेट कोषांग के तहत किये गये कार्य, पहले रेंडमाइजेशन, स्ट्रांग रूम से संबंधित जानकारी, डिस्पैच व रिसीविंग स्थल की जानकारी, सभी बूथों पर एएमएफ की व्यवस्था से संबंधित जानकारी, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, सी-विजिल के तहत शिकायतों के निबटारे, विभिन्न प्रकार के आइटी एप्लीकेशन में किये जा रहे कार्य, वल्नरेबल बूथ व क्रिटिकल बूथ से संबंधित, कम्युनिकेशन प्लान से संबंधित जानकारी, एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग, पीडब्लूडी वाटर को उपलब्ध कराने वाली सुविधाएं, माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति, समेत जिले में वोट प्रतिशत बढ़ने से संबंधित एवं कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी संबंधित पदाधिकारी से ली. प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों को कहा कि पोस्टल बैलेट से संबंधित कार्य खासकर होम वोटिंग पर विशेष ध्यान दें. सभी बूथों पर एएमएफ पानी, बिजली, शौचालय, रैंप, व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें. वहीं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन पर विशेष ध्यान दें, किसी भी प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन होने पर आवश्यक कार्रवाई जल्द से जल्द सुनिश्चित करें.

सभी आरओ, एआरओ का नंबर सार्वजनिक करें :

प्रमंडलीय आयुक्त ने मतदाताओं के सुविधा के लिए सभी विधानसभा क्षेत्र के आरओ व एआरओ के फोन व वाट्सएप्प नंबर अखबारों में प्रकाशित करवाने का निर्देश दिया. साथ ही वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी पदाधिकारी को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में रणनीति के तहत योजना पर तरीके से कार्य करने के लिए निर्देशित किया. बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा समेत सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी, सभी एआरओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version