कालूबथान व मैथन में हुई घटना, लोगों में दहशत
मैथन/कालूबथान
. कालूबथान ओपी क्षेत्र के बोड़िया गांव स्थित बंद मां तारा सिरामिक्स फैक्ट्री का ताला तोड़ कर शनिवार की रात चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. फैक्ट्री मालिक घोषाल राम ने इस संबंध में लिखित शिकायत कालूबथान ओपी में की है. शिकायत में कहा है कि चोर दीवाल फांद कर कर पहले दोनों गार्ड सोहन रवानी, संजय को रूप में बंद कर दिया. इसके बाद फैक्ट्री में रखे तीन जेनरेटर, एक बड़ा कांटा मशीन, पचास पीस लोहे का फरमा सहित अन्य सामान चोरी कर ली. लगभग चार लाख की संपत्ति चोरी हुई है. सुबह होने पर गार्ड बंधन मुक्त हुए और घटना की जानकारी दी. इस संबंध में ओपी प्रभारी राजीव प्रकाश ने बताया कि जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जायेगा.मैथन में आवास की कुंडी तोड़ कर चोरी : मैथन ओपी क्षेत्र के धोबी घाट में प्रवीर दत्ता के आवास की कुंडी तोड़ कर चोरों ने हजारों की संपत्ति चोर कर ली. मकान मालिक प्रवीर दत्ता सपरिवार कोलकाता गये थे. सुबह लोगों ने आवास का दरवाजा खुला देख पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मैथन पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की. मकान मालिक प्रवीर दत्ता के आने के बाद ही पता चलेगा कि कितने की चोरी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है