Dhanbad News: एकड़ा में कोलकर्मी के आवास से एक लाख की संपत्ति चोरी

Dhanbad News:एकड़ा बाबू क्वार्टर आदर्श नगर में कोलकर्मी राजेंद्र हरिजन के आवास में चोरों ने सेंधमारी कर 20 हजार नकद समेत एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 1:23 AM

Dhanbad News:लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकड़ा बाबू क्वार्टर आदर्श नगर में शनिवार की रात बीसीसीएलकर्मी राजेंद्र हरिजन के आवास में चोरों ने सेंधमारी कर 20 हजार रुपये नकद समेत करीब एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली. गृहस्वामी राजेंद्र हरिजन नाइट ड्यूटी गये थे. सुबह करीब साढ़े छह बजे ड्यूटी से आवास पहुंचे, तो घटना की जानकारी हुई. उन्होंने तत्काल लोयाबाद पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की. राजेंद्र ने बताया कि वह निचितपुर कोलियरी में कार्यरत है. पत्नी तीन माह पहले गांव गयी है. सुबह में ड्यूटी से लौटने पर दरवाजे पर लगा ताला खोला तो नहीं खुला. किसी तरह ताला खोलने के बाद अंदर प्रवेश करने पर पीछे की दीवार में सेंधमारी देखी. चोरों ने अलमारी, बक्सा, ड्रम आदि तोड़ दिया था. चोर टीवी, सोने की एक अंगूठी, अलमारी में रखे बीस हजार रुपये, मिक्सर ग्राइंडर, तांबा व कांसा के सहित आटा-चावल, दाल-तेल आदि ले गये. भुक्तभोगी ने लोयाबाद थाने में शिकायत की है.

बलियापुर की ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर चोरी

बलियापुर हटिया मोड़ के पास चंद्र ज्वेलर्स में सेंधमारी कर चोरों ने शनिवार की रात एक लाख से अधिक के आभूषण चोरी कर ली. दुकानदार बबलू चंद्र को रविवार की सुबह 9:30 बजे दुकान खोलने के बाद घटना की जानकारी हुई. दुकान की पिछली दीवार में सेंधमारी कर घटना को अंजाम दिया. चोर स्टील का आलमीरा एवं अन्य सामानों की तोड़फोड़ कर करीब डेढ़ किलो के चांदी के आभूषण ले गये. इनवर्टर एवं बैटरी दुकान के पीछे फेंक दिया. दुकानदार के अनुसार चोरी गये आभूषण की कीमत एक लाख से अधिक होगी. सूचना पाकर बलियापुर पुलिस पहुंची और छानबीन की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version