कांड्रा में सेलकर्मी के बंद आवास से 10 लाख की संपत्ति चोरी
आवास का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी
गोशाला ओपी अंतर्गत कांड्रा मध्य विद्यालय स्थित बर्नपुर के सेलकर्मी संदीप कुमार महतो के बंद आवास का ताला तोड़ कर चोरों ने शुक्रवार की सुबह जेवरात समेत करीब 10 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस संबंध में संदीप ने गोशाला ओपी में शिकायत की है. पुलिस मामला दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है. भुक्तभोगी ने पुलिस को बताया कि 22 जुलाई को अपनी मां को लेकर बर्नपुर गया था. शुक्रवार की सुबह पड़ोस में रह रहे चाचा आनंद महतो ने घटना की जानकारी दी. घर पहुंचा तो मुख्य दरवाजा सहित अन्य दरवाजों का ताला टूटा हुआ था. चोरों ने घर में तीन अलमारी तोड़ कर सोने की तीन सेट कानबाली, सोने का एक हार, सोने की मांगटिका, सोने की एक अंगूठी, बच्चे के गले की चेन, एक जोड़ी पायल, सोनी कंपनी का एक बड़ा कैमरा, निकॉन के दो छोटे कैमरे व एक ड्रोन कैमरे चोरों ने चोरी कर ली. लगभग 10 लाख की संपत्ति चोरी हुई है. सूचना पाकर गोशाला पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल की. प्रभारी ओपी प्रभारी सॉलन पाल करकेट्टा ने बताया कि लिखित शिकायत पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है