सिंदरी.
सिंदरी थाना और एसडीपीओ कार्यालय से महज दो सौ मीटर दूर स्थित आवास संख्या एफ 53 रोहड़ाबांध से लगभग 15 के आभूषण की चोरी हो गयी. उक्त आवास में रह रही डी-नोबिली एफआरआइ की शिक्षिका पामेला गोयल ने कहा कि उनके घर से रविवार की देक रात अलमारी और पर्स से 50 हजार रुपए नगद व समेत सोने और हीरे के गहनों की चोरी हुई है. बताया कि चोरों ने रसोईघर का दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी का ताला खोलकर 50 हजार रुपए नगदी व हीरे व सोने के आभूषण निकाल लिये. घटनाक्रम के दौरान पामेला उसी घर में सोई हुई थी. उनकी नींद अलसुबह 5 बजे खुली, तो देखा कि अलमारी का सामान बिखरा पड़ा है. उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई चोरी की वारदात को देखने के बाद सिंदरी थाना को सूचना दी और ऑनलाइन एफआइआर भी की. पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया है कि अलमारी में रखे हीरे की दो जोड़ी बालियां, पांच अंगूठी, एक कंगन, दो डायमंड पेंडेंट, एक सेट सोने की मोटी कड़ी चूड़ियां, चार जोड़ी सोने की बालियां, सोने की छह अंगुठियां, सोने के दो कंगन, तीन चेन, चार पेंडेंट तथा चांदी की दो पायल शामिल है. चोरी गये कुल सामान की कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गयी है. उन्होंने अपनी नौकरानी और उसके परिवार पर चोरी का शक जाहिर किया है. शिक्षिका के पति संजय गोयल के निधन के बाद वह घर में अकेले रहती है. सूचना पर सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली. सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि घटना संज्ञान में है. शिकायत के आधार पर छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है