बीसीसीएल के एरिया मैनेजर के घर से 18 लाख की संपत्ति चोरी
कोयला नगर न्यू डी टाइप कॉलोनी ब्लॉक टू में रहने वाले इजे एरिया के एरिया मैनेजर ( इ एंड एम) अरुण कुमार केशरी के क्वार्टर में गत 16 अगस्त को चोरी हो गयी. घटना के समय वह बेटी से मिलने बेंगलुरु गये हुए थे.
वरीय संवाददाता, धनबाद.
धनबाद में चोरी की घटनाएं नहीं थम रही हैं. ताजा घटना क्रम में कोयला नगर न्यू डी टाइप कॉलोनी ब्लॉक टू में रहने वाले इजे एरिया के एरिया मैनेजर ( इ एंड एम) अरुण कुमार केशरी ने रविवार को सरायढेला थाना में उनके घर में चोरी होने की लिखित शिकायत की है. उन्होंने बताया कि वह बेटी से मिलने बेंगलुरु गये थे. गत 16 अगस्त को उनके क्वार्टर में चोरी हो गयी. इसकी सूचना पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर दी. इसके बाद वह रविवार को धनबाद पहुंचे और थाना में लिखित शिकायत की.तीन लाख रुपये नकद व जेवर ले गये चोर :
अरुण कुमार केशरी ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि बेंगलुरु में थे. इस बीच गत 16 अगस्त को चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर चोरी की. चोरों ने घर में रखे लगभग दो सौ ग्राम के सोने के आभूषण, एक किलो चांदी के आभूषण, दो डायमंड की बाली व रिंग के अलावा तीन लाख रुपये नकद तथा अन्य सामान चुरा लिये. इनकी कीमत लगभग 18 लाख रुपये की है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.कार में सवार हो आये थे चाेर :
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चोरी की घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमराें की जांच की गयी. इसमें पता चला कि एक कार में सवार हो कई लोग दिन में आये और आसानी से घर का ताला तोड़ सामान चुराकर चले गये. पुलिस अब तक अपराधियों को नहीं पकड़ पायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है