ऑफिसर्स कॉलोनी के बंद आवास से दो लाख की संपत्ति चोरी

चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बाबूडंगाल स्थित बीसीसीएल ऑफिसर्स कॉलोनी में अर्चना सिंह के बंद आवास से शुक्रवार की रात चोरों ने 70 हजार रुपये नकद समेत करीब दो लाख की जेवरात चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 12:29 AM

चिरकुंडा.

चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बाबूडंगाल स्थित बीसीसीएल ऑफिसर्स कॉलोनी में अर्चना सिंह के बंद आवास से शुक्रवार की रात चोरों ने 70 हजार रुपये नकद समेत करीब दो लाख की जेवरात चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामिनी अर्चना सिंह ने चिरकुंडा थाना में शिकायत की है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

शादी में गांव गया था पूरा परिवार :

अर्चना सिंह ने पुलिस को बताया कि वे लोग परिवार अपनी बहन की शादी में 23 अप्रैल को गांव गये थे. पड़ोसी विनोद कुमार ने शनिवार की सुबह फोन कर बताया कि आवास का ताला टूटा हुआ था. शनिवार शाम कॉलोनी पहुंची तो आवास के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर सभी सामान को तितर-बितर कर दिया. अलमारी में रखे 70 हजार रुपये नकद, 14 चांदी के सिक्के, सोने के दो नाक के आभूषण, एक कंगन, एक सोने की अंगुठी, सोने के कटे हुए टुकड़े व दो पीस चांदी के पायल व अन्य सामान ले गये. करीब दो लाख की संपत्ति चोरी हुई है. चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील सिंह ने घटनास्थल पहुंच कर अर्चना सिंह से पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि छापेमारी जारी है. जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version