सीसीटीवी में कैद हुई चाेरी की घटना
बाघमारा.
एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी के लाल बंगला स्थित परियोजना पदाधिकारी केके सिंह के ऑफिस से चोरों ने बुधवार की रात एसी, इन्वर्टर व कलर प्रिंटर चोरी कर ली. सामान की कीमत 85 हजार रुपये बतायी जा रही है. ताजुब्ब यह कि रात्रि ड्यूटी में तैनात सुरक्षा गार्ड सूबा हरिजन को चोरी की भनक तक नहीं लगी. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. फुटेज में सुरक्षा गार्ड घूमते नजर आ रही है. सुबह घटना की जानकारी महिला सुरक्षा गार्ड द्रौपदी देवी ने पीओ एवं कार्मिक प्रबंधक को दी. खबर मिलते ही पीओ केके सिंह, सिक्युरिटी नोडल इंचार्ज राजीव रंजन, कार्मिक प्रबंधक पीके झा, उप कार्मिक प्रबंधक विकास कुमार, सीआइएसएफ के इंस्पेक्टर अर्चना मनीला वेग क्यूआरटी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. छानबीन के दौरान पता चला कि चोरों ने पुराना खराब पड़ा विंडो एसी खोलकर वहीं छोड़ दिया था. स्प्लिट एसी का पूरा सेट, इन्वर्टर बैटरी व दूसरे कमरे से कलर प्रिंटर को चोरी कर ली थी. दीवार पर चोरों की अंगुलियों के निशान मिले हैं.घटना के समय सो रहा था गार्डबाघमारा थाना प्रभारी मनोज पांडेय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. ऑफिस के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसमें रात 12 से डेढ बजे के बीच तीन लोग मेनगेट से अंदर घुस कर ऑफिस की ओर जाते हुए दिख रहे हैं. आधे घंटे के बाद मुंह ढके तीनों लोग सामान लेकर निकलते दिखाई पड़ रहे हैं. छानबीन करने के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर सुरक्षा गार्ड सूबा हरिजन को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में सुरक्षा गार्ड ने कहा कि रात दस बजे से बारह बजे तक निगरानी करने के बाद वह सो गया था. चोरी की भनक उसे नहीं लगी. पीओ केके सिंह ने कहा कि गार्ड ने ड्यूटी के दौरान जानबूझकर लापरवाही की है. प्रबंधन को सूचना देना भी जरूरी नहीं समझा. गार्ड की भूमिका संदेहास्पद है. पीओ ने घटना की लिखित शिकायत थाना में की है. पुलिस हिरासत में लिये गये गार्ड से पूछताछ कर रही है.
प्रबंधन ने सुरक्षा गार्ड को किया सस्पेंडइस बीच, कार्य में लापरवाही, कर्तव्यहीनता तथा चोरी की घटना में संलिप्तता के संदेह में पीओ केके सिंह ने कार्रवाई करते हुए सुरक्षा गार्ड सूबा हरिजन को अभियोग पत्र देने के साथ सस्पेंड कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है