लिलोरीपथरा में हजारों की संपत्ति चोरी
लिलोरीपथरा में हजारों की चोरी
झरिया. झरिया थानांतर्गत लिलोरीपथरा सब्जी बागान निवासी राजेंद्र प्रसाद की झोपड़ी से शुक्रवार की रात चोरों ने एक एंड्रॉयड मोबाइल सहित हजारों रु की संपत्ति चोरी कर ली. पीड़ित ने बताया कि जगने पर उसने रात में ही झोपड़ी से एक युवक को निकलते देखा. उसने शोर मचाने पर आसपास के लोग जग गये तो चोर भागने लगा. लोगों ने उसे पकड़ लिया था, पर वह हाथ छुड़ा कर भाग निकला. लोगों ने युवक की पहचान लिलोरीपथरा निवासी व अवैध कोयला काटने वाले एक व्यक्ति के सबसे छोटे पुत्र के रूप में की. बुधवार की सुबह पीड़ित के साथ कुछ लोग आरोपी के घर पहुंचे और चोरी का सामान मांगने लगे. आरोपी के घर वालों ने तो पहले हो शोर-शराबा किया, पर बाद में पीड़ित ने थाना जाने की बात कही तो आरोपित के बड़े भाई ने आरोपी के घर आने पर सामान की बाबत पूछने की बात कही. उसके इस भरोसे पर सभी लोग लौट गये. इसके पूर्व भी आरोपी ने पीड़ित के पड़ोसी के घर में चोरी का प्रयास किया था, पर घर के लोगों के जग जाने पर वह भाग गया था. एक माह पूर्व एक राशन दुकान में 14 हजार नगद सहित जेवरात की चोरी हुई थी. उस वक्त दुकानदार परिवार के एक शादी समारोह में शामिल होने गया था. झरिया थाना प्रभारी को सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है