वरीय संवाददाता, धनबाद,
राज्य के सभी विवि में इस वर्ष गर्मी की छुट्टियां तय समय से पहले हो सकती है. इसके लिए राजभवन ने सभी विवि को गर्मी की छुट्टी समय से पहले करने का प्रस्ताव दिया है. ऐसा लोकसभा चुनाव के कारण विवि में पठन पाठन पर रहे प्रभाव को देखते हुए करने के लिए कहा जा रहा है. इसको लेकर राजभवन ने सोमवार को सभी कुलपतियों के साथ वीडियो कांसफ्रेंसिंग कर बैठक की थी. विवि में एक से 20 जून के बीच गर्मी की छुट्टियां होने वाली हैं. राजभवन इस छुट्टी को मई में करना चाहता है. वहीं इस प्रस्ताव का विवि शिक्षक संघ ने विरोध किया है. बीबीएमकेयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि अभी शिक्षक चुनाव कार्य में व्यस्त हैं. ऐसे में अभी गर्मी छुट्टी करना बेमानी है. गर्मी की छुट्टी शिक्षक के एकेडमिक गतिविधि का हिस्सा है. गर्मी की छुट्टियों के दौरान ही शिक्षक अपना शोध कार्य और पेपर लिखते हैं. अगर अभी गर्मी छुट्टी हुई तो यह विवि व कॉलेज शिक्षकों के साथ नाइंसाफी होगी. उन्होंने कहा शिक्षक संघ इस प्रस्ताव का हर स्तर पर विरोध करेगा.प्रकाश मिश्रा के असामयिक निधन पर शोकसभा : गोविंदपुर.
गोविंदपुर प्रखंड साक्षरता वाहिनी के समन्वयक रहे प्रकाश मिश्रा के असामयिक निधन पर साक्षरता व ज्ञान विज्ञान समिति से जुड़े साथियों ने शोकसभा की. ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ काशिनाथ चटर्जी ने कहा : प्रकाश कुमार मिश्रा साक्षरता व ज्ञान विज्ञान समिति के आंदोलनकारी सदस्य थे. उनके निधन से समाज को काफी क्षति हुई है. शोकसभा में मनोज पंडित, भोला राम, विवेकानंद पांडेय, सफीक आलम, रामदेव कुमार महतो, मुस्तकीम अंसारी, मिनाउल्लाह अंसारी, फिरोज, उकेश्वर, विजय लक्ष्मी, अर्चना देवी, रेखा शर्मा, जोबा, सपना, सुनीता, गीता देवी, नीलम देवी, टुंपा अत्ताउल्लाह अंसारी, सत्येंद्र रजक आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है