dhanbad news: बीबीएमकेयू में बिनोद बाबू की प्रतिमा का अनावरण कराने का प्रस्ताव

dhanbad news: राज्यपाल और मुख्यमंत्री को समारोह में आमंत्रित करने का निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 1:11 AM

dhanbad news: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय परिसर में बिनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा के अनावरण की तिथि पर सहमति बन गयी है. इसको लेकर बुधवार को प्रतिमा अनावरण समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष डॉ कौशल कुमार की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में बिनोद बाबू की प्रतिमा के अनावरण के लिए 17 जनवरी या 22 जनवरी, 2025 को प्रस्तावित किया गया है. इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि प्रतिमा का अनावरण राज्यपाल और मुख्यमंत्री से करवाना है. इन दो तिथियों में से किसी एक पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री से सहमति ली जायेगी. यह दोनों जिस तिथि पर एक साथ सहमति दे देंगे, उसी तिथि पर प्रतिमा का अनावरण करवाया जायेगा. इसके साथ ही सीसीडीसी सेक्शन को प्रतिमा स्थल का कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए कहा गया है.

बनेंगी आठ कमेटियां :

प्रतिमा अनावरण को लेकर विभिन्न कार्यों के लिए आठ कमेटियों का गठन किया जायेगा. इसके गठन की जिम्मेवारी आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ कौशल कुमार को दी गयी है. जल्द ही इन कमेटियों का गठन कर दिया जायेगा. इस बैठक में सीसीडीसी डॉ आरके तिवारी, रजिस्ट्रार डॉ डीके सिंह, वित्त अधिकारी डॉ शिव प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल, असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ रिजवान अहमद, डॉ हिमांशु शेखर चौधरी, डॉ एमके सिंह, डॉ डीके गिरी, डॉ मौसूफ अहमद, डॉ ताप्ती चक्रवर्ती, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ केएम सिंह, डॉ आलमगीर आलम, डॉ आशुतोष राहुल तिर्की और डॉ आरपी सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version