18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

political news : झारखंड की सभ्यता-संस्कृति की रक्षा अबुआ सरकार से ही संभव : कल्पना सोरेन

political news : झारखंड की सभ्यता-संस्कृति की रक्षा अबुआ सरकार से ही संभव : कल्पना सोरेन

बोलीं कल्पना : लड़ कर लिये हैं राज्य, इसलिए झारखंड थैलीशाहों के आगे झुकेगा नहीं, लड़ेगा political news : झारखंड की अबुआ सरकार से ही जल-जंगल जमीन, सभ्यता-संस्कृति व अस्मिता की रक्षा होगी. एक तरफ धन कुबेरों की जमात है तो दूसरी तरफ झारखंड की शोषित-पीड़ित जनता. अब आपको तय करना है कि थैलीशाहों को चुनें या फिर आपके भाई हेमंत सोरेन को. उक्त बातें झामुमो की स्टार प्रचारक विधायक कल्पना सोरेन ने शुक्रवार को टुंडी विस क्षेत्र के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में राजगंज हाइस्कूल मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही. कहा कि टुंडी क्षेत्र दिशोम गुरु शिबू सोरेन की कर्मभूमि है. गुरुजी के साथ लाखों लोगों ने लड़ कर झारखंड बनाया है, इसलिए यह झारखंड कभी झुकेगा नहीं, लड़ेगा. हम अपनी अस्मिता, संस्कृति, जल, जंगल और जमीन को बिकने-लूटने नहीं देंगे. कहा कि 1932 का खतियान व स्थानीय नीति हर झारखंडी की पहचान है, लेकिन हमारी सरकार ने जब इसे सदन में पारित कराया, तो राज्यपाल द्वारा एनडीए ने इसे वापस लौटवा दिया. कहा कि भाजपा ने झारखंड में सबसे अधिक दिनों तक राज किया, डबल इंजन की सरकार रही, लेकिन लूट के सिवा कुछ नहीं किया. मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना से माता-बहनें सबल हुई हैं. अगले महीने से खटाखट ढाई हजार रुपए प्रतिमाह मिलने लगेंगे. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाया. कहा कि भाजपा सरकार में आदिवासी-मूलवासियों को सिर्फ कुचला गया था. एनडीए वालों ने पिछड़ों का आरक्षण 27 से घटा कर 14 प्रतिशत कर दिया. कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड के हक की राशि, आपके अधिकार के पैसे 1.36 लाख करोड़ रुपए बकाया रखा है. मांगने पर भी नहीं दे रही है. कहा कि इस बार की लड़ाई झारखंड के मान-सम्मान की लड़ाई है. उन्होंने सभी को हाथ उठवा कर कहलाया : मथुरा चाचा को जिताना है न इस दौरान उन्होंने सभा में उपस्थित भीड़ से हाथ उठवा कर कहा कि आप बताएं- टुंडी से मथुरा चाचा को जिताना है न. उन्हें रिकॉर्ड मतों से जिताएं. एक ही नारा लगाएं, हेमंत दुबारा. हम सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने में हैं सक्षम : मथुरा महतो प्रत्याशी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि इस बार लड़ाई विचारधारा की है. झारखंड की जनता दिशोम गुरु शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन के साथ है. फिर एक बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. कहा कि महागठबंधन सरकार सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने में सक्षम है. सांप्रदायिक दृष्टिकोण रखने वाले दलों से झारखंड व देश को बचाने की जरूरत है. इन्होंने किया संबोधित : अध्यक्षता झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने की. सभा को जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, सचिव मन्नू आलम, रतिलाल टुडू, सनातन सोरेन, अमितेश सहाय, एजाज अहमद, अमरूद्दीन अहमद, बसंत महतो, रवींद्र महतो, गोविंद महतो, प्रमोद चौरसिया, मनसा राम मुर्मू, भोलानाथ महतो, बिरजू सोरेन, नीलम मिश्रा, शनिचर टुडु, दिलीप हेम्ब्रम, मो सफीक, मो सफरूल, जगदीश चौधरी, अजीत महतो, बाबूलाल महतो, तुलसी महतो, विकास महतो, काशीनाथ महतो, राजेंद्र राजा, मो आजाद, हातिम अंसारी, रामप्रीत यादव, महावीर हांसदा, लखन टुडू, अनिल महतो, रेखा देवी, उज्ज्वल कुमार आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें