Dhanbad news : कोलियरी बंदी की साजिश के खिलाफ प्रदर्शन

Dhanbad news : कोलियरी बंदी की साजिश के खिलाफ प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 12:48 AM

Dhanbad news : बीसीसीएल बरोरा एरिया की एएमपी कोलियरी में कार्यरत कोलकर्मियों को दामोदा कोलियरी में ट्रांसफर करने तथा एएमपी कोलियरी को बंद करने की साजिश के विरोध में गुरुवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मजदूरों ने शताब्दी हाजिरी घर के समीप प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. वक्ताओं ने कहा कि एएमपी कोलियरी को प्रबंधन द्वारा बंद करने की साज़िश की जा रही है, जिसे किसी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे. मजदूर हित मे संयुक्त मोर्चा चरणबद्ध आंदोलन करेगा. मौके पर लगनदेव यादव, जेके झा, संतोष गोराईं, देवानंद राजभर, गणेश सिंह, एचएन प्रसाद गांधी, अमरेंद्र कुमार, एनडी पांडे, नंदू राम दुसाध, जगदीश रवानी, सतेंद्र चौहान, नारायण चौहान, परमेश्वर कुम्हार, अर्जुन मरांडी, बलवीर सिंह, मुक्तेश्वर कुम्हार आदि थे.

बिजखामसं ने मजदूर समस्या को ले सिजुआ महाप्रबंधक से की वार्ता

बिजखामसं ने मजदूरों से जुड़ी कई समस्याओं को लेकर संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को सिजुआ महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद से वार्ता की. वार्ता में तेतुलमारी कोलियरी में जमीन समस्या का निबटारा कर परियोजना को चालू करने, नियमित समय पर मजदूरों का पद्दोन्नति, संडे कटौती को बंद कर हेड बढ़ाये जाने आदि मांगों को महाप्रबंधक के समक्ष रखा. वार्ता में महाप्रबंधक के अलावा संघ की ओर से धर्मेंद्र सिंह, मंजीत राय, औरंगजेब खान, रामदुलारे सिंह, पंकज कुमार, करण कुम्हार, मुस्तफा अंसारी, विनोद सिंह, रंजीत दास, शौकत अंसारी आदि उपस्थित थे. वार्ता के पूर्व बिजखामसं के लोगों ने महाप्रबंधक को बुके देकर स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version