– राजबाड़ी में नाली निर्माण का विरोध, कर्मियों ने काम किया बंद
झरिया नीचे राजबाड़ी मोहल्ला में शुक्रवार की दोपहर नगर निगम द्वारा कराये जा रहे नाली निर्माण कार्य को स्थानीय लोगों ने हंगामा कर रोक दिया.
नाली रहने के बाद पुन: नाली बनाने और जलापूर्ति पाइप तोड़ने से लोगों की बढ़ी परेशानी.
झरिया
. झरिया नीचे राजबाड़ी मोहल्ला में शुक्रवार की दोपहर नगर निगम द्वारा कराये जा रहे नाली निर्माण कार्य को स्थानीय लोगों ने हंगामा कर रोक दिया. लोगों के विरोध को नाली निर्माण में लगे कर्मियों ने काम बंद कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना था कि मोहल्ले में पहले से ही चौड़ी नाली है. इसके बावजूद बीच सड़क को पूरी तरह से तोड़ कर नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा है. रोड को गड्ढा करने के दौरान कई घरों की जलापूर्ति पाइप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. पहले से ही जमाडा द्वारा पानी सप्लाई की व्यवस्था चौपट है. गर्मी के मौसम में पाइप लाइन कटने से परेशानी बढ़ गयी है. नाली निर्माण के कारण मोहल्ला वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निगम के कर्मचारियों ने अपने अधिकारियों को मामले की सूचना दी तो निगम के कई अधिकारी और संवेदक घटनास्थल पहुंचे और स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन जब स्थानीय लोग नहीं माने तो अधिकारी वापस लौट गये. विरोध करने वालों में रघुवीर गोयल, ओम अग्रवाल, सुरेंद्र केसरी, पृथ्वी कुमार, पवन गांधी, संजय केसरी, मनोज सिंह, पंकज गुप्ता, संतोष साव, श्याम साव, नरेश वर्णवाल, अनिल अग्रवाल, अजय शास्त्री समेत कई स्थानीय लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है