ग्रामीण पथ से पत्थर लदा हाइवा के पार होने का विरोध, हंगामा
बलियापुर थाना क्षेत्र के बेड़ा नियामतपुर में सोमवार को पत्थर उत्खनन कर भारी वाहन गांव की सड़क से होकर पार करने का विरोध किया गया.
बेड़ा नियामतपुर गांव का मामला
बलियापुर. बलियापुर थाना क्षेत्र के बेड़ा नियामतपुर में सोमवार को पत्थर उत्खनन कर भारी वाहन गांव की सड़क से होकर पार करने का विरोध किया गया. इसको लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीण और पत्थर उत्खननकर्ता आमने-सामने हो गये. उसके बाद ग्रामीण धरना पर बैठ गये. खबर पाते बलियापुर पुलिस पहुंची. पुलिस व जेएलकेएम जिलाध्यक्ष कुश महतो द्वारा ग्रामीणों को समझाने के बाद मामला शांत हुआ. ग्रामीण सुल्तान खान, इकबाल खान, निसार खान, नीरज कुमार महतो, रूपेश महतो, हबीब खान, इमरान खान, समरूद्दीन खान, मन्नान खान, प्रकाश महतो का कहना है कि ग्रामीण सड़क पर हमेशा पत्थरों से लदे भारी वाहन से ग्रामीण सड़क खराब हो रही है. इसके पूर्व ग्रामीणों ने भारी वाहन आवाजाही पर रोक लगाने संबंधित आवेदन डीसी, बलियापुर थाना, उत्खनन विभाग को दिया, इसके बावजूद भारी वाहन का आवागमन जारी है. ग्रामीणों ने दिन के करीब दस बजे पत्थर लदे वाहनों को रोक दिया. मामला बिगड़ता देख बलियापुर पुलिस पहुंची और मामले को सलटाया. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त ग्रामीण सड़क पर किसी भी कीमत पर भारी वाहनों को चलने नहीं दिया जायेगा. कुश महतो का कहना है कि ग्रामीणों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है