12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलापूर्ति पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन काटने पहुंची टीम का ग्रामीणों ने किया विरोध

विरोध के कारण अवैध कनेक्शन नहीं काट सकी टीम, विभाग करेगा कार्रवाई

बरवापूर्व.

मैथन डैम से भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट आ रहे रॉ-वाटर पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन काटने पहुंची टीम का सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों ने भारी विरोध किया. ग्रामीण ने टीम को अवैध कनेक्शन नहीं काटने दिया. जानकारी मिलने पर गोविंदपुर पुलिस भी पहुंची लेकिन ग्रामीण किसी कीमत पर अवैध कनेक्शन काटने नहीं देने की बात कहते रहे. ऐसे में बाद में टीम को वापस लौटना पड़ा. बताया जाता है कि करीब एक सप्ताह पहले ही ग्रामीणों ने पाइप लाइन से पानी का अवैध कनेक्शन लिया है. एक बियर की फैक्ट्री में कनेक्शन जा रहा है. इसके साथ ही इसी पाइप से स्थानीय ग्रामीणों को भी कनेक्शन दिया गया है.

जेसीबी से काटी जा रही थी मिट्टी :

गोविंदपुर थाना अंतर्गत खड़काबाद एनएच टू अंडरपास के समीप जोड़े गये अवैध कनेक्शन को बंद करने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की टीम सोमवार की सुबह में यहां पहुंची थी. टीम करीब 11 बजे जेसीबी से खुदाई करा रही थी. इसकी जानकारी मिलने पर खड़काबाद के मासस नेता विक्की खान, सज्जाद अंसारी एवं आशुतोष बनर्जी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण पहुंचे और अवैध कनेक्शन हटाने का विरोध किया. करीब डेढ़ घंटे तक ग्रामीणों और विभाग की टीम के बीच चले विवाद के बाद मामले की जानकारी गोविंदपुर पुलिस को दी गयी. पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराने लगी लेकिन ग्रामीण अड़े रहे. इधर इसका खामियाजा शहर के लोगों को झेलना होगा. कारण रॉ-वाटर का 40 प्रतिशत से अधिक पानी अवैध कनेक्शन में चला जा रहा है.

जांच में अवैध कनेक्शन पाया गया :

विभाग के सुपरवाइजर अरविंद कुमार ने बताया कि यहां रात के वक्त मैथन जलापूर्ति पाइप को तोड़कर अवैध कनेक्शन ले लिया गया है. यह गैरकानूनी है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी. वही ग्रामीणों का समर्थन में पहुंचे मासस नेता बबलू महतो ने कहा कि गोविंदपुर जलापूर्ति योजना चालू होने तक ग्रामीणों को मैथन जलापूर्ति से पानी मिलना चाहिए. मौके पर मासस नेता विक्की खान, मुखिया प्रतिनिधि बबलू मंडल, मनेष बाउरी, उप मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद हुसैन, सालिक करीम, आशुतोष बनर्जी, नवीन तंतुवाय, विमल कुमार, रंजीत कुमार, लीला कमारी, साधन कुमार आदि थे. इधर विभाग के कार्यपालक अभियंता जेसाेन होरा ने बताया कि अवैध कनेक्शन लेना गलत है. मामले में विधिवत कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें