dhanbad news राकोमयू नेता के खिलाफ जश्रसं ने किया प्रदर्शन
dhanbad news : राकोमयू नेता के खिलाफ प्रदर्शन
dhanbad news बोर्रागढ़ कोलियरी में शनिवार को राकोमयू नेता संतोष सिंह के खिलाफ कर्मियों ने जनता श्रमिक संघ के बैनर तले प्रदर्शन किया. नेतृत्व जश्रसं नेता अमर सिंह कर रहे थे. कर्मियों ने प्रबंधन से संतोष सिंह पर कड़ी विभागीय कार्रवाई करते हुए उनका तबादला एरिया से बाहर करने की मांग की. अमर सिंह ने कहा कि जनरल क्लर्क के पद पर कार्यरत संतोष सिंह आये दिन कर्मियों के साथ गलत व्यवहार करते हैं. सूचना पर बोर्रागढ़ ओपी पुलिस कोलियरी कार्यालय पहुंची. पुलिस ने कर्मियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. शुक्रवार देर शाम मारपीट में घायल संजय यादव ने बोर्रागढ़ ओपी में शिकायत दर्ज करायी है. पूछे जाने पर कोलियरी प्रभारी पीओ जेके सिंह ने संतोष सिंह को निलंबन पत्र जारी करने की बात कही. मौके पर विवेक सिंह, बलवंत सिंह, धर्मेंद्र पासवान, संजय यादव, जीतेंद्र कुमार, विजय महतो, कलीमुद्दीन अंसारी, प्रेम गोप, काजू राय, विद्याधर कुम्हार, जीत लाल आदि थे.
दोनों ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
इधर, बोर्रागढ़ पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग मामला दर्ज कर लिया है. एक पक्ष के घायल पंप ऑपरेटर संजय यादव ने संतोष सिंह, टुनटुन सिंह, निर्भय सिंह व रंजीत यादव के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत की है. वहीं संतोष ने भी संजय यादव के खिलाफ बोर्रागढ़ ओपी में शिकायत की है. कहा है कि प्रबंधन पंप ऑपरेटर संजय यादव को हाजिरी लिपिक का काम करवा रहे है. शुक्रवार की शाम छह बजे वह अपना ड्यूटी आउट करने कोलियरी पहुंचा तो वहां देखा कि हाजिरी घर में ताला लगा हुआ है. फोन किया तो गाली गलौज की. आते ही थप्पड़ जड़ दिया. इस संबंध में बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों की शिकायत के बाद मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है. माहौल बिगाड़ने वाले को बख्शा नहीं जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है