धनबाद जलापूर्ति की राइजिंग पाइप में अवैध कनेक्शन काटने पहुंची टीम का विरोध, ग्रामीणों और कर्मियों में नोकझोंक
मैथन-धनबाद जलापूर्ति योजना की राइजिंग पाइप से अवैध कनेक्शन काटने तिलतोड़िया पहुंची विभागीय टीम का मंगलवार को ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया.
विभागीय कर्मियों से उलझे ग्रामीण, विरोध के बाद लौटी टीम
मुगमा.
मैथन-धनबाद जलापूर्ति योजना की राइजिंग पाइप से अवैध कनेक्शन काटने तिलतोड़िया पहुंची विभागीय टीम का मंगलवार को ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. टीम तिलतोड़िया गांव में गोपालपुरा कॉलोनी मोड़ के समीप मेन पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन कर जोड़ी गयी छह इंच की पाइप को काटने जेसीबी लेकर पहुंची गयी. इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मियों से उलझ गये. इस दौरान जमकर नोकझोंक व बकझक हुई. ग्रामीणों का आक्रोश देख टीम वहां से लौट गये. घटनास्थल पर शाम चार बजे तक काफी संख्या में ग्रामीण जमे रहे.ग्रामीणों ने कहा- गांव में नहीं है पानी, इसलिए किया कनेक्शन
इधर, ग्रामीणों का कहना है कि तिलतोड़िया गांव में पानी की घोर समस्या है. गांव में करीब तीन हजार की आबादी है. भीषण गर्मी में पानी के लिए ग्रामीण त्राहिमाम करते हैं. शादी-विवाह, श्राद्ध सहित अन्य कार्यक्रम में टैंकर से पानी लाना पड़ता है. पानी की समस्या के कारण कोई इस गांव में अपनी बेटी की शादी तक नहीं करना चाहता है. संकट को देखते हुए तीन-चार किमी पाइप बिछा कर बाइपास स्थित गोपालपुरा मोड़ पर धनबाद जलापूर्ति योजना की राइजिंग पाइप से छह इंच का पाइप लगा कर कनेक्शन किया गया है. अगर विभाग द्वारा उक्त कनेक्शन को काटा गया तो लोग एनएच पर बैठकर आंदोलन करेंगे. इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद थे.राइजिंग पाइप में अवैध कनेक्शन से मैथन से धनबाद नहीं पहुंच रहा पर्याप्त पानी
विभागीय कर्मियों का कहना है कि धनबाद जलापूर्ति योजना की राइजिंग पाइप में अवैध कनेक्शन के कारण मैथन से पर्याप्त पानी धनबाद नहीं पहुंच रहा है. मैथन से धनबाद के बीच कई जगह राइजिंग पाइप पर अवैध कनेक्शन कर लिया गया है. इससे पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पाता है. इससे शहर में जलापूर्ति में दिक्कत होती है.घटना की कोई जानकारी नहीं : एसडीओ
इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ समरेंद्र कुमार ने कहा कि राइजिंग पाइप में अवैध कनेक्शन काटने विभागीय व एजेंसी कर्मी गये होंगे. वहां क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है