आने वाले दिनों में पुराने जनप्रतिनिधि टिक नहीं पायेंगे : एकलाख अहमद
टुंडी में भ्रष्टाचार का बोलबाला : विदेश दां
टुंडी. टुंडी प्रखंड मुख्यालय में बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री व पूर्व सांसद संजीव कुमार के भतीजे विदेश कुमार के नेतृत्व में लोगों ने सोमवार को टुंडी प्रखंड मुख्यालय में समस्याओं को लेकर धरना दिया. इस दौरान प्रखंड मुख्यालय में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार को घेरा गया. इस दौरान आयोजित सभा में विदेश कुमार ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि आप ब्लॉक, अंचल, थाना में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ उठ खड़े हों. उन्होंने कहा सरकार द्वारा चलायी जा रही अबुआ आवास में खुलेआम रुपये लिये जा रहे हैं. पुलिस कोयला, बालू, पत्थर की खुली लूट में संलिप्त हो रहे हैं. इस दौरान जेबीकेएसएस के के धनबाद लोकसभा प्रत्याशी मो एकलाख अंसारी ने जनप्रतिनिधियों को चुनौती देते हुए कहा कि आने वाले वक्त में ये लोग कहीं नहीं टिकेंगे. इस दौरान जन्मेजय दा, मदन मोदक, ताजुद्दीन अंसारी, अमरनाथ सेन, मंजीत रक्षित, महताब आलम, रंजीत मोहली, दीपेश दां, वीरेंद्र हांसदा, एजाज खान, मंतोष दास, रहीम अंसारी, गणेश मोदक, सुरेश मोदक, पप्पू मोदक, विकास मरांडी ने सभा को संबोधित किया.
जेबीकेएसएस नेताओं की मौजूदगी चर्चा का विषय
भले ही यह कार्यक्रम जनमुद्दों को लेकर किया गया, लेकिन इसे आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर देखा जा रहा है. समारोह के दौरान जेबीकेएसएस के केंद्रीय नेता एकलाख अंसारी व हरेंद्र रजक के शामिल होने से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि विदेश दां टुंडी से जेबीकेएसएस के प्रत्याशी हो सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि इसको लेकर जयराम महतो से दोनों की वार्ता भी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है