घनुडीह. पति की मृत्यु के बाद नियोजन की मांग को ले पत्नी पिंकी वर्मा अपनी चार साल की पुत्री जाह्नवी के साथ गोलकडीह कार्यालय के मेनगेट पर दूसरे दिन भी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठी रही. इस भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे क्रमिक भूख हड़ताल पर पिंकी वर्मा का बैठना क्षेत्र में चर्चा का विषय है, पर बस्ताकोला प्रबंधन इसकी सुध नहीं ले रहा है. इधर, कार्मिक प्रबंधक बीबी पाठक क्षेत्र से बाहर होने की बात कह रहे हैं. पिंकी वर्मा का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा आंदोलन जारी रहेगा. गुरुवार को पिंकी वर्मा के समर्थन में संयुक्त मोर्चा के कई नेता पहुंचे. सभी ने एक स्वर में पिंकी के न्याय की मांग की. बताते हैं कि जितेंद्र कुमार सोनी बस्ताकोला क्षेत्र के कुइयां कोलियरी में एसबीए थे. 26 मई 2023 को ड्यूटी जाने के दौरान पाथरडीह में सड़क दुर्घटना हो गयी थी. सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद में इलाज के दौरान जितेंद्र सोनी की मौत हो गयी थी. 27 मई 2023 को गोलकडीह कार्यालय में प्रबंधन के साथ यूनियन नेताओं के बीच हुए समझौता में दिवंगत की पत्नी को कागजात जमा करने पर प्रोविजनल नियोजन देने की बात कही थी. अब कागजात जमा करने के बावजूद प्रबंधन नियोजन देने में आनाकानी कर रहा है. मौके पर तुलसी रवानी, दिनेश सिंह, भगवान नोनिया, हीरालाल गोराई, देव रंजन दास, प्रभास सिंह, उमेश सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है