dhanbad news : पानी-बिजली को लेकर धनसार विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के समीप रहने वाले कैंटीन मुहल्ला, पोथी सेंटर , सीआइएसएफ कैंप सेंटर, झा कॉलोनी के लोगों ने युवा बेरोजगार मंच के बैनर तले शुक्रवार को कोलियरी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप था कि प्रबंधन साजिश के तहत लोगों को परेशान कर रहा है. वर्षों से मिल रही सुविधा में कटौती की जा रही है. हजारों की आबादी लो वोल्टेज एवं पेयजल समस्या से जूझ रही है. बार-बार प्रबंधन को चेतावनी देने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है. लोगों के आक्रोश को देखते हुए परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार ने लोगों से वार्ता की और समस्या निदान का आश्वासन दिया. उसके बाद लोग शांत हुए. नेतृत्व कर रहे मंच के अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने कहा कि अगर प्रबंधन ने 10 दिनों के अंदर पानी बिजली सुचारु रूप से मुहैया नहीं कराया, तो परियोजना का चक्का जाम किया जायेगा. मौके पर झामुमो नेता गणेश निषाद, सुनील पासवान, बजरंगी कुमार, राजेश कुमार, नाथू चौधरी, किशु रवानी, रजनी देवी, पार्वती देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है