Dhanbad News:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ विरोध मार्च

Dhanbad News:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ रविवार की सुबह भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति ने निरसा में विरोध मार्च निकाला.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 1:16 AM

Dhanbad News:बांग्लादेश में दो इस्कॉन मंदिरों में उपद्रवियों द्वारा आग लगाने तथा हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ रविवार की सुबह भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति ने निरसा में विरोध मार्च निकाला. निरसा पंजाबी मिलन से मार्च निरसा चौक तक गया. मार्च में शामिल लोग तिरंगा लेकर चल रहे थे. भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक मनजीत सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. यह घोर अपराध है. इस पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए. मौके पर मनोज सिंह, रविंद्र प्रधान, सरोज यादव, कुंदन सिंह, साइंटिस्ट प्रभु, मंसाराम पाल सहित अन्य मौजूद थे.

धरना-प्रदर्शन में शामिल होने का किया आह्वान

सनातन धर्म जागरण समिति, निरसा द्वारा बांग्लादेश में सनातनियों पर अत्याचार के खिलाफ 10 दिसंबर को धरना व पदयात्रा निकाली जायेगी. समिति सदस्यों ने बताया कि दोपहर दो बजे निरसा कांटा से पदयात्रा निकाली जायेगी. समिति ने लोगों से पदयात्रा व धरना में शामिल होने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version