Dhanbad News : सनातन धर्म जागरण समिति के बैनर तले मंगलवार की शाम बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को प्रतिवाद मार्च निकाला गया. मार्च में पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, धर्म जागरण समन्वय विभाग के प्रदेश समन्वयक विश्वनाथ पांडेय आदि शामिल हुए. मार्च निरसा कांटा से सिनेमा हॉल मोड़, निरसा चौक, हटिया मोड़, टेलीफोन एक्सचेंज होते हुए वापस निरसा कांटा पहुंचा. इस दौरान निरसा चौक पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मो यूनुस का पुतला दहन किया गया. इसके बाद सभा की गयी. सभा में पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि भाषा के आधार पर पूर्वी पाकिस्तान को भारत ने ही अलग देश बनवाया. लेकिन, वहां के अल्पसंख्यकों को सताया जा रहा है. पूजन स्थलों को तोड़ा जा रहा है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भाईचारा का दम भरने वाले नेताओं की बोलती क्यों बंद है. घनश्याम ग्रोवर ने कहा कि बांग्लादेश हमें आंखें तरेर रहा है. परंतु भारत अब पहले वाला भारत नहीं है. मौके पर संयोजक मनोज सिंह, प्रशांत बनर्जी, गुरमित सिं डांग, मुन्ना सिंह, संजीव सिन्हा, राम बाबू यादव, गौतम दसौंधी, साधन रवानी, अश्विनी बाउरी, संजय महतो, असीम भट्टाचार्य, वंदना बाउरी उज्ज्वल दास, मुन्ना सिंह, अमरेंद्र मिश्र, खगेश ठाकुर, मुन्ना साहनी, विवेक मोदक, सुरेश बाउरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है