गोलकडीह वर्कशॉप मेनगेट पर कर्मियों का विरोध प्रदर्शन

काम के लिए किया आंदोलन

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 2:51 AM

घनुडीह.

संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कर्मियों ने सात सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को गोलकडीह वर्कशॉप के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में केओसीपी प्रबंधन को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इस दौरान वक्ताओं ने केओसीपी प्रबंधन पर विभागीय परियोजना को बंद करने की कोशिश का आरोप लगाया है. वक्ताओं ने कहा कि परियोजना बंद हुई तो एक हजार से अधिक मजदूरों पर छंटनी की तलवार लटकेगी. पूरे बस्ताकोला क्षेत्र में केओसीपी में ही विभागीय परियोजना चल रही है. प्रबंधन पर से उठता जा रहा भरोसा : वक्ताओं ने कहा कि परियोजना को बचाने के लिए संयुक्त मोर्चा के नेताओं के साथ क्षेत्रीय एवं मुख्यालय स्तर पर हुई वार्ताओं में कहा गया था कि केओसीपी के बगल में वन विभाग की जमीन है. प्रबंधन भूमि का क्लीयरेंस करा लेता है तो क्षेत्र में कोयले का भंडार हो जायेगा. चार-पांच साल से प्रक्रिया चलने के बावजूद जमीन का क्लीयरेंस नहीं मिल पाया है. इससे स्पष्ट है कि प्रबंधन की मंशा ठीक नहीं है. इसके तहत 21 जून तक पिट मीटिंग होगी. 25 जून को गोलकडीह कार्यालय पर प्रदर्शन होगा. 10 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना व एक सप्ताह के बाद भूख हड़ताल होगी. वक्ताओं ने दोबारी, कुइयां, बेड़ा, घनुडीह कोलियरी को मिलाकर विभागीय परियोजना चालू करने की मांग की, विरोध प्रदर्शन में तुलसी रवानी, उमेश सिंह, हीरालाल गोराई, कालीचरण रवानी, भगवान प्रसाद नोनिया, राजीव कुमार सिंह,अखिलेश्वर तिवारी, रघुवीर निषाद, तेजेंद्र वर्मा, प्रेम सागर राम,प्रभाष सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version