Dhanbad News: विस्थापितों ने पंचेत में सोलर पावर प्लांट निर्माण का किया विरोध

Dhanbad News: पंचेत डैम में सोलर पावर प्लांट निर्माण कार्य का दामोदर वैली वास्तुहारा संग्राम समिति, तीन पंचायतों के मुखिया व विस्थापितों ने विरोध किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 12:02 AM

Dhanbad News: पंचेत डैम में सोलर पावर प्लांट निर्माण कार्य का दामोदर वैली वास्तुहारा संग्राम समिति, तीन पंचायतों के मुखिया व विस्थापितों ने विरोध किया है. समिति के सदस्यों ने कहा कि डैम किनारे जितने भी विस्थापित पंचायत है, सभी को बैठक में बुलाया जाये. विधायक व जिप सदस्य को भी आमंत्रित किया जाये. इस दौरान समिति के बैनरतले विस्थापितों ने डीवीसी पंचेत के आंबेडकर भवन में पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया.

विस्थापितों के साथ भेदभाव बंद करे डीवीसी : विस्थापित

विस्थापितों ने कहा कि सोलर प्लांट निर्माण को लेकर डीवीसी द्वारा बुलायी गयी बैठक में सिर्फ तीन पंचायतों बांदा पूरब, बांदा पश्चिम एवं पतलाबाड़ी पंचायत के मुखिया को बुलाया गया था. यह डीवीसी के विस्थापितों के साथ भेदभाव है. डीवीसी के एमएस टाइप आवास के निकट निर्माणाधीन सोलर प्लांट निर्माण कार्य को विस्थापितों ने रोक दिया. मौके पर जिला परिषद सदस्य रेखा महतो, मुखिया भैरव मंडल, अशोक महतो, मुख्तार अंसारी, बासु महतो, जयंतो सिंह, दिलीप महतो, घोलटू अंसारी, नमिता महतो, पुतुल गोराई, लालू अंसारी, केशव माजी, हलधर धीवर आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version