लोयाबाद. पानी की किल्लत झेल रहे एकड़ा के ग्रामीणों ने बुधवार को बासुदेवपुर कोलियरी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया और नगर निगम के कचरा वाहन को रोक दिया. कोलियरी प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि 15 दिनों के अंदर सबमर्सेबल पंप से पिट वाटर की आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी तथा जब तक पाइप लाइन से आपूर्ति शुरू नहीं होती है, तब तक टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई दी जायेगी. इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों का प्रदर्शन समाप्त हो गया. ग्रामीणों ने कोलियरी प्रबंधन और निगम के अधिकारियों को चेताया कि यदि पानी नहीं मिला तो कोलियरी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. प्रदर्शन में मो जमीर, मोना खान, दशरथ पासवान, गुड्डू पासवान, टिंकू भुइयां, सोनू खान, तुलसी चौहान, कंचन चौहान, सावित्री देवी, राधा देवी, शकुंतला देवी, रबीना खातून, अमीना खातून, भवानी देवी, जरीना खातुन, अंजु देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है