Dhanbad News : शव के साथ आंदोलन के बाद मृत माइनिंग सरदार के पुत्र को मिला नियोजन व मुआवजा
Dhanbad News : शव के साथ आंदोलन के बाद मृत माइनिंग सरदार के पुत्र को मिला नियोजन व मुआवजा
Dhanbad News : बीसीसीएल सीवी एरिया के दहीबाड़ी ओसीपी में गुरुवार की रात दूसरी पाली में खदान में हॉलपैक से गिरे बड़े पत्थर से माइनिंग सरदार विद्यासागर पांडेय (59) के घटनास्थल पर हुई मौत के मामले में शुक्रवार की सुबह संयुक्त मोर्चा के बैनर तले शव के साथ कोलकर्मियों ने प्रदर्शन किया. लगभग 20 घंटे तक चले आंदोलन के बाद प्रबंधन ने मृतक के पुत्र को नियोजन व अन्य लाभ दिया. उसके बाद लोग शांत हुए. रात में ही मृत कर्मी की पत्नी विमला देवी, पुत्र ओम कुमार पांडेय एवं अन्य परिजन कुल्टी से कोलियरी पहुंच गये थे. जीएम शशिभूषण प्रसाद, एपीएम जगदीश कर्मकार, पीओ देवाशीष चक्रवर्ती, पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात राय पहुंचे.
प्रबंधन ने मृतक के पुत्र ओम कुमार पांडेय को नियोजन पत्र एवं कुल 38 लाख रुपये का भुगतान किया. उसके बाद अधिकारियों, यूनियन नेताओं व मजदूरों ने शव पर फूल माला चढाकर श्रद्धांजलि दी. मालूम हो कि गुरुवार की रात दूसरी पाली में काम के दौरान एक बड़ी चट्टान की चपेट में आ जाने से विद्या सागर पांडेय की मौत घनटास्थल पर ही हो गयी थी. मौके पर संयुक्त मोर्चा के ललन चौबे, पीएन मिश्रा, एलएन भट्टाचार्य, पीएन दुबे, तारापदो धीवर, कुश कुमार, श्रवण नोनिया, शंभु चौहान, सुभाष सिंह, बबलू दास, चंदन सिंह, राजेंद्र महतो, कृष्णा सिंह, अभय सिंह, मनोरंजन मल्लिक, दयामय उपाध्याय, विकास भंडारी, जितेन बाउरी, शंकर कोइरी, योगेश राजभर, कालिदास सोरेन व अन्य थे.मायके आयी विवाहिता से छेड़खानी, ग्रामीणों ने तीन युवकों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा
एमपीएल ओपी क्षेत्र के बारबेंदिया गांव के समीप एक 30 वर्षीया विवाहिता महिला से छेड़खानी करने के आरोप में स्थानीय आदिवासी समाज के लोगों ने तीन युवकों को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान एक युवक भागने में सफल रहा. घटना को लेकर गांव में आक्रोश है. पीड़ितों के समर्थन में जेएलकेएम नेता अशोक मंडल एमपीएल ओपी पहुंचे और घटना पर विरोध जताया. विवाहिता के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने तीनों युवकों को जेल भेज दिया है. आक्रोशित लोगों ने भी ओपी पहुंच कर विरोध जताया. बताया जाता है कि विवाहिता यहां मायके आयी हुई है. पहाड़ी के समीप शौच कर रही थी. उसी दौरान बाइक पर सवार चार युवक वहां पहुंचे और उससे गलत नीयत से छेड़खानी करने लगे. विवाहिता ने हो हल्ला किया, तो आसपास के लोग जुटे और प्रसनजीत रवानी, सुमित रवानी एवं रघु बाउरी को पकड़ लिया. एक युवक भाग खड़ा हुआ. उसके बाद पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने सभी पर बीएनएस की धारा तहत 354 (ख), 126/2, 76, 351/2 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इस संबंध में एमपीएल ओपी प्रभारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तीन युवकों को जेल भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है