9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: योग्य किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दिलायें : निदेशक

डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण के लिए डीएलएमआइसी की बैठक हुई.

धनबाद.

डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण के लिए जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति (डीएलएमआइसी) की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. इसमें डीआरडीए निदेशक ने किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ देने और इसके क्रियान्वयन को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि फसल बीमा के लिए प्राप्त आवेदनों के दस्तावेज की जांच करें. इसके लिए जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर टीम गठित करें. योग्य किसानों का चयन कर उन्हें फसल बीमा का लाभ प्रदान करें. उन्होंने बीमा कंपनी बजाज के प्रतिनिधि को 15 दिनों के अंदर बीमा से संबंधित सभी दस्तावेज जिला सहकारिता कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

बेहतर काम कर रहे पैक्स को मॉडल पैक्स बनाने की स्वीकृति

बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना के तहत प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य कर रहे पैक्स / व्यापार मंडल को 500 एमटी क्षमता के गोदाम वाले मॉडल पैक्स के रूप में विकसित करने की स्वीकृति प्रदान की गयी. इस दौरान तीन प्रस्तावों लटानी फतेहपुर पैक्स, पूर्वी टुंडी एवं पलानी पैक्स, बलियापुर को स्वीकृति प्रदान की गयी. कुल लक्ष्य सात में से दो पैक्स को स्वीकृति प्रदान की गयी. लक्ष्य पूरा करने के लिए बाकी गोदाम की भूमि के लिए संबंधित अंचलाधिकारियों से पत्राचार को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिये गये.

छह पैक्सों के चयन को मंजूरी

बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (सहकारिता प्रभाग) द्वारा प्रस्तावित पांच एमटी क्षमता के सौर उर्जा चलित मिनी कोल्ड रूम के निर्माण के लिए पैक्सों के चयन की स्वीकृति के संबंध में चर्चा की गयी. वहीं लक्ष्य के अनुरूप कुल छह पैक्स को स्वीकृति प्रदान की गई. इसमें पुटकी पैक्स धनबाद, रंगुनी पैक्स बाघमारा, बरियो पैक्स गोविंदपुर, परासी पैक्स गोविंदपुर, पलानी पैक्स बलियापुर एवं लेदाहरिया पैक्स कलियासोल शामिल हैं. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश, जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, जिला खेल पदाधिकारी सह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी उमेश लोहरा, एलडीएम अमित कुमार के अलावा विभिन्न विभागों व बीमा कंपनी के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें