23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएनएमएमसीएच के 34 सहायक प्राध्यापकों की प्रोविजनल वरीयता सूची जारी

वरीयता सूची के आधार पर प्रोन्नति देने की है तैयारी

वरीय संवाददाता, धनबाद,

स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) समेत राज्य के पांचों मेडिकल कॉलेज में कार्यरत 141 सहायक प्राध्यापकों की प्रोविजनल वरीयता सूची जारी की है. इस सूची में एसएनएमएमसीएच के 34 सहायक प्राध्यापकों का नाम शामिल है. वरीयता सूची के आधार पर आने वाले समय में सभी सहायक प्राध्यापकों को प्रोन्नति प्रदान करने की तैयारी है. जारी वरीयता सूची में डॉ फणिभूषण सिंह, डॉ विनोद कुमार, डॉ शशिबाला नाग, डॉ नीलम अग्रवाल, डॉ गणेश कुमार, डॉ ऊषा सरोज, डॉ रवि शंकर, डॉ मोना कुमारी, डॉ आकाश चंद्र, डॉ रवि रंजन झा, डॉ ऋषव कुमार राणा, डॉ सुस्मिता ठाकुर, डॉ पूर्णिमा करकेट्टा, डॉ नीलकंठ मोदी, डॉ विभूति नाथ, डॉ अनामिका वर्मा, डॉ अविनाश कुमार, डॉ शांभवी, डॉ आफताब अहमद, डॉ जितेंद्र कुमार रंजन, डॉ विष्णु सिंह मुंडा, डॉ तापस कुमार रजक, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ पुष्पा मरांडी, डॉ राहुल कमार चंदन, डॉ जयंत चक्रवर्ती, डॉ प्रियंका चौधरी, डॉ अनिता कुमारी मुर्मू, डॉ संदीप कपूर वर्मा, डॉ चंदन देव राम, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ पियूष कुमार सेंगर, डॉ प्रियंका हांसदा, डॉ अनिमेष कुमार शिवम व डॉ ब्रजकिशोर पांडेय शामिल हैं.

यह भी पढ़ें

इमेजिका हेल्थ स्कैन में अत्याधुनिक एमआरआइ मशीन का हुआ शुभारंभ

धनबाद.

धैया स्थित इमेजिका हेल्थ स्कैन में शनिवार को अत्याधुनिक तकनीक युक्त हाइ रेल्युलेशन एमआरआइ विथ 12 क्वाइल्स का उद्घाटन शनिवार को हुआ. मुख्य अतिथि डॉ डीपी भूषण, डॉ कैलाश प्रसाद, डॉ जयंती कश्यप ने इसका उद्घाटन किया. केंद्र के डायरेक्टर डॉ एमके झा ने बताया कि इस मशीन के जरिए ट्रैक्टोग्राफी, सीएसएफ फ्लो स्टडी, कार्डियक एमआरआइ आदि का परीक्षण किया जाता है. मशीन के हाइ रेल्युलेशन होने के कारण इमेज शानदार आती है. इससे सटीक परिणाम मिलता है. इसमें रेडिएशन का खतरा नहीं होता. बताया कि ऑर्थोपेडिक से जुड़ी जटिल बीमारियों का पता लगाने में यह मशीन कारगर साबित होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें