dhanbad news: धनबाद के पांच स्थानों पर जन शिकायत समाधान शिविर कल
डीजीपी के निर्देश पर 18 दिसंबर को झारखंड के सभी 24 जिलों में पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस विशेष अभियान के तहत 18 दिसंबर को धनबाद के पांच स्थान पर कार्यक्रम आयोजित होगा.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/dhanbad-landmark-1-1024x683.jpg)
धनबाद.
डीजीपी के निर्देश पर 18 दिसंबर को झारखंड के सभी 24 जिलों में पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस विशेष अभियान के तहत 18 दिसंबर को धनबाद के पांच स्थान पर कार्यक्रम आयोजित होगा. बाघमारा अनुमंडल अंतर्गत सभी थानों के लिए कतरास स्थित राजस्थानी धर्मशाला में शिविर लगेगा. सिंदरी अनुमंडल के लिए जोरापोखर स्थित टाटा कम्युनिटी हॉल डिगवाडीह में, निरसा अनुमंडल के लिए निरसा पॉलिटेक्निक कॉलेज में, डीएसपी हेडक्वार्टर 1 एवं 2 के क्षेत्र की जनता के लिए अल इकरा कॉलेज टुंडी गोविंदपुर रोड में तथा डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के अंतर्गत सभी थानों के लिए अभय सुंदरी बालिका उच्च विद्यालय हीरापुर में शिविर लगाया जायेगा.विशेष सेल का किया गया गठन
जन शिकायत समाधान शिविर के तहत शिकायतों के निवारण के लिए जिला स्तरीय विशेष सेल का गठन किया गया है. इसके माध्यम से शिकायतों का निवारण विभिन्न चरणों में किया जायेगा. लोग अपनी शिकायत व्हाट्सएप नंबर 9470589467 तथा ईमेल आईडी jansikayat-dhanbad@jhpolice.gov.in पर भी सीधे दर्ज करा सकते हैं. वहीं कार्यक्रम में शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने के लिए पुलिस पदाधिकारी के साथ बीडीओ, सीओ, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए), पारा लिगल वॉलेंटियर भी उपस्थित रहेंगे.
लोगों को दी जायेगी कानून की जानकारी
कार्यक्रम में लोगों को विक्टिम कंपनसेशन स्कीम, नये कानून के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा जीरो एफआइआर, ऑनलाइन एफआइआर, डायल 112, डायल 1930 आदि की जानकारी भी दी जाएगी. संपत्ति मूलक अपराध, अपराधियों की सूचना, साइबर अपराध, नॉन बैंकिंग फाइनेंस, मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव के द्वारा अत्यधिक लाभ दिलाने का प्रलोभन देकर ठगी से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है