जमीन अधिग्रहण को ले जनसुनवाई में नहीं बन पायी सहमति, सेल के खिलाफ नारेबाजी
सेल द्वारा जमीन अधिग्रहण का विरोध
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के टासरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट की आरएंडआर कॉलोनी के लिए एसआइए के प्रारूप पर शुक्रवार को बलियापुर अंचल के आसनबनी, कालीपुर और सरसाकुड़ी में 41.16 एकड़ जमीन के मौजा की जमीन अधिग्रहण के लिए आसनबनी प्राथमिक विद्यालय परिसर में जनसुनवाई की गयी. कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रस्तावित जमीन अधिग्रहण का जोरदार विरोध किया. ग्रामीणों ने हाथों में तख्तियां लिए विरोध में नारेबाजी की. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राम नारायण खलको, सेल टासरा के जीएम शिवराम बनर्जी, बलियापुर सीओ सुदीप एक्का, थाना प्रभारी आशीष भारती व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.
मिलेगा चार गुणा राशि : भू-अर्जन पदाधिकारी
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री खलको ने रैयतों को भू-अर्जन के एवज में चार गुणा राशि भुगतान की जानकारी दी. सेल के महाप्रबंधक शिवराम बनर्जी ने सरकार की विस्थापन नीति की ग्रामीणों को जानकारी दी, कहा कि कॉलोनी बनने से क्षेत्र का विकास होगा, जबकि जनसुनवाई के दौरान मौजूद ग्रामीणों ने एक स्वर में अपनी खेती योग्य जमीन किसी भी हालत में कॉलोनी निर्माण के लिए नहीं देने की बातें की.
पीढ़ी दर पीढ़ी हो रोजगार की व्यवस्था : रैयत
रैयतों ने माग की कि भूमि अधिग्रहण के बदले चिकित्सा, शिक्षा, सिंचाई और पीढ़ी दर पीढ़ी रोजगार मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि सही मुआवजा राशि पर ही भूमि अधिग्रहण करने देंगे. अगल बैठक में यदि प्रबंधन इस पर राजी होगा तो रैयत पुनर्विचार करेंगे.
पहले भी दो बार हो चुकी है जनसुनवाई
विदित हो कि इसके पूर्व भी सेल टासरा द्वारा आसनबनी मौजा में जमीन अधिग्रहण के लिए दो-दो बार जनसुनवाई कार्यक्रम किया जा चुका है. उस समय भी ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया था. मौके पर जिप सदस्य उषा देवी, मुखिया रंगा किस्कू, हरेकृष्णा महतो, विजय सोरेन, आशीष महतो, अमृत महतो, राहुल महतो, अनिल मांझी, किशोर महतो, झालू देवी, लक्ष्मी देवी, संजय कुमार महतो, दुलाली देवी, सुरेश महतो, रमणीकांत महतो, पूर्णिमा महतो, बिट्टू सोरेन, सुनील, शत्रुघ्न महतो, गणेश महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है