Dhanbad News: महाधिवेशन के पांचवें दिन सम्मानित किये गये जनप्रतिनिधि
अखिल भारतीय किन्नर समाज के महाअधिवेशन में पांचवें दिन सांसद ढुलू महतो, धनबाद विधायक राज सिन्ह, टुंडी विधायक मथुरा महतो पहुंचे. समाज की ओर से सभी को सम्मानित किया गया
धनबाद.
बारामुड़ी में आयोजित अखिल भारतीय किन्नर समाज के महाअधिवेशन का पांचवें दिन सोमवार को किन्नर समाज द्वारा जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया. आज सांसद ढुलू महतो, धनबाद विधायक राज सिन्ह, टुंडी विधायक मथुरा महतो अधिवेशन में पहुंचे. किन्नर समाज की ओर से उनका स्वागत किया गया और मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया. इधर महाधिवेशन के पांचवें दिन देश-विदेश से आये किन्नरों ने कोयलांचलवासियों पर आशीष बरसाया. कार्यक्रम में मिल रहे सम्मान से वे अभिभूत हैं. सिलीगुड़ी से आयी अलाविया नायक ने कहा कि हम दुआओं का खजाना लेकर झारखंड आयें हैं. जाने से पहले इसे कोयलांचलवासियों पर बरसाकर जायेंगे.धनबाद को चौतरफा विकास का आशीष दें : सांसद
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे सांसद ढुलू महतो ने कहा कि छमछम माता का आशीर्वाद बचपन से ही मिलता आया है. आयोजन में पहुंचे अतिथि धनबाद को चौतरफा विकास का आशीर्वाद दें. वहीं धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि एक साथ इतने किन्नरों की दुआ मिलना सौभाग्य की बात है. कार्यक्रम में आये सभी किन्नर समाज के सदस्यों का कोयलांचल स्वागत करता है.सजे रथ में रहेगा मंदिर में चढ़ाया जाने वाला घंटा
मंगलवार को मटकुरिया से किन्नरों द्वारा शोभायात्रा निकाली जायेगी. कार्यक्रम स्थल वेडिंग बेल्स से चार बस व सैकड़ों गाड़ियों से पांच हजार किन्नर मटकुरिया पहुंचेंगी. यहां से शोभायात्रा निकाली जायेगी. सजे रथ में किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी, सचिव श्वेता किन्नर के साथ सभी राज्यों से आयी किन्नर की नायक बिराजमान होंगी. रथ पर शक्ति मंदिर में चढ़ाया जानेवाला 21 किलो के पीतल का घंटा भी रखा जायेगा. इससे पूर्व सभी नाचते-गाते मंदिर पहुंचेगी. यहां माता के दरबार में पूजा अर्चना कर 21 किलो का घंटा चढ़ाया जायेगा.विधायक करेंगे पानी व फूलों की व्यवस्था
कार्यक्रम में पहुंचे विधायक राज सिन्हा ने छमछम देवी से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया. छमछम देवी ने बताया कि अन्य जगहों पर वहां के वासिंदे व जनप्रतिनिधइयों द्वारा किन्नरों के अधिवेशन के लिए पेयजल, फूल एवं अन्य व्यवस्था करते हैं. इस पर राज सिन्हा ने कहा कि वह शोभायात्रा स्थल पर फूलों व पेयजल की व्यवस्था करेंगे.
लेकर जाऊंगी यादगार लम्हें : सांन्हा
दिल्ली से आयी सान्हा किन्नर ने कहा कि झारखंड आकर बहुत अच्छा लग रहा है. यहां काफी सम्मान मिल रहा है. आयोजकों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. हम जीवन का हर पल एंजॉय करना जानते हैं. यहां से हम यादगार लम्हें लेकर जायेंगे.
ऐतिहासिक होगी शोभआयात्रा
बोकारो से आयी बबीता हाजी ने कहा कि झारखंड का पहला अधिवेशन बहुत सफल हो रहा है. देश हर से आयी हमारी बिरादरी के सदस्य यहां आवभगत देख खुश हैं. शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाना है. हमारे यजमान हमारा परिवार हैं. सबके लिए हमारा आशीष. मौके पर अध्यक्ष छमछम देवी, बबीता नायक, ज्योति नायक, जोधाबाई नायक, अरुणा नायक, लालन नायक, मुन्नी नायक, निर्मला किन्नर, श्वेता किन्नर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है