19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

– चालधोवा में जल नहीं तो वोट नहीं नारों के साथ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बलियापुर के चालधोबा गांव में लोगों ने पानी के लिए वोट बहिष्कार का नारा दिया

बलियापुर

. सिंदूरपुर पंचायत के चालधोवा गांव में इस भीषण गर्मी में व्याप्त जलसंकट से त्रस्त ग्रामीणों ने बुधवार को गांव में खाली बर्तन के साथ “जल नहीं तो वोट नहीं ” नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में चापाकल व सोलर पानी टंकियों के कई महीनों से खराब पड़े होने से गांव में जलसंकट की स्थिति भयावह बन गयी है. ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ता है. ग्रामीणों के अनुसार गांव के आदिवासी टोला में दो सोलर पानी टंकी के अलावा मंडल टोला में एक व गोप टोला में एक, कुल 4 सोलर पानी टंकी कई महीनो से खराब पड़ी है. गांव के आदिवासी टोला व प्रमाणिक घर के पास स्थित दो चापाकल भी लंबे अरसे से खराब पड़े हैं. ग्रामीणों के अनुसार गांव में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बिछायी गयी पाइपलाइन शोभा की वस्तु बनी हुई है. पाइपलाइन से लोगों को पानी नहीं मिल पाता है. ऐसी स्थिति में गांव के लोग पीने का पानी के लिए तरसने को विवश हैं. जलसंकट से त्रस्त ग्रामीणों ने आज इसके विरोध में गांव में खाली बर्तन के साथ प्रदर्शन किया. मौके पर पूर्व पंसस सोनाराम मुर्मू, प्रेम प्रकाश मुर्मू, बिजला देवी, शुकरमनी देवी, पुष्पा कुमारी, बसंती कुमारी, दुलाली देवी, प्रतिमा देवी, शोरूवाली देवी, दिनेश मुर्मू, रविलाल मुर्मू, राजू, आकाश आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें