dhanbad news : चुनाव हारते ही पूर्णिमा सिंह का शिलापट तोड़ा, तनाव
dhanbad news : चुनाव हारते ही पूर्णिमा सिंह का शिलापट तोड़ा, तनाव
dhanbad news : बाटा मोड़ झरिया स्थित चौक के पास पिछले दिनों पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह द्वारा उद्घाटित हाइमास्ट लाइट के लिए लगाये गये शिलापट को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. इसकी घोर निंदा झरिया नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रत्नेश यादव ने की है. श्री यादव ने कहा कि प्रशासन मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करे, नही तो कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी. कहा कि पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने झरिया में विकास किया है और आगे भी वह झरिया की जनता की सेवा करती रहेंगी. विपक्षी द्वारा उनके नाम का शिलापट हटा लेना कहीं से उचित नहीं है. इससे आम जनता का भी अपमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है