Dhanbad News: अपने बचपन का वादा अब तो रब मुझे निभाना पड़ेगा…
Dhanbad News:लोयाबाद छह नंबर में आयोजित उर्स मेले में शुक्रवार की रात शानदार कव्वाली मुकाबला हुआ. इस दौरान कलाकारों ने एक से बढ़ एक कव्वाली प्रस्तुत कर लोगों का खूब मनोरंजन किया.
Dhanbad News:लोयाबाद छह नंबर में आयोजित हजरत सैयद अब्दुल अजीज शाह बाबा के उर्स मेले में शुक्रवार की रात शानदार कव्वाली का आयोजन किया गया. गया के कव्वाल अफरोज चिश्ती और साकीब अली भारती गया के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. दोनों फनकारों ने एक से बढ़कर नात व मनकबत, हमद व सना तथा गजलें सुना कर ऐसा समां बांधा कि श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे. कव्वाली सुनने के लिए काफी संख्या महिलाएं भी मौजूद थीं.
ख्वाजा तेरे चरणों में फूल चढाऊं, तेरे अंगना में नाचूं गाऊं तेरा दीवाना कहलाऊं
कव्वाल अफरोज चिश्ती ने ”””” अपने बचपन का वादा अब तो रब मुझे निभाना पड़ेगा, इस्लाम पर सर कटाना पडेगा, गम है या खुशी है तू, मेरी जिंदगी है तू. तेरे जाने का गम नहीं तेरे आने की याद रखता हूं ”” ””सुना कर खूब वाहवाही बटोरी. साकीब अली भारती ने ”””” ख्वाजा तेरे चरणों में फूल चढाऊं, तेरे अंगना में नाचूं गाऊं तेरा दीवाना कहलाऊं ””””सहित कई नात व ग़ज़ल सुना कर श्रोताओं को मनोरंजित किया. अतिथि पूजा कमेटी के सचिव बिजेंद्र पासवान, जय प्रकाश पांडेय, सोहन महतो, राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद, महामंत्री मो असलम मंसूरी, राजकुमार महतो, हाजी अब्दुल रउफ, शाहरुख खान, गुलाम जिलानी, मो जमालउद्दीन, सिकंदर ए आजम, कमरे आलम, मो जहांगीर एहतेशाम अंसारी आदि सक्रिय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है