हर हाल में क्वालिटी कोल डिस्पैच करे एरिया प्रबंधन

बीसीसीएल. जीएम को-ऑर्डिनेशन मीटिंग में सीएमडी समीरन दत्ता ने दिया गोविंदपुर, कतरास, सिजुआ, सीवी व पीबी एरिया को मई माह में शॉर्टफॉल पूरा करने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 8:29 PM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि एरिया प्रबंधन हर हाल में क्वालिटी कोल डिस्पैच करे. उत्पादन के साथ कोयला डिस्पैच बढ़ाये, जो एरिया अपने उत्पादन-डिस्पैच लक्ष्य से पीछे चल रहे हैं, उन्हें मई माह में ही अपने शॉर्टफॉल को पूरा करे. खास कर गोविंदपुर, कतरास, सिजुआ, सीवी व पीबी एरिया जल्द से जल्द अपने शॉर्टफॉल को पूरा करें. वह शुक्रवार को जीएम को-ऑर्डिनेशन मीटिंग की मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे. सीएमडी श्री दत्ता ने एरिया प्रबंधन को सुरक्षा उत्पादन के साथ कंपनी के वेलफयर व सीएसआर कार्यों पर भी जोर दिया. कहा : बीसीसीएल के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र का विकास होगा, तो कंपनी का भी विकास सुनिश्चित होगा. इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी एरिया का रिव्यू करते हुए जरूरी निर्देश दिये. कहा कि कोयले का डिमांड बढ़ने वाली है, ऐसे में हमें अभी से तैयारी रखनी होगी. उत्पादन में हर हाल में बढ़ोतरी करनी होगी, ताकि हम डिमांड के मुताबिक कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित कर सकें. इस दौरान उन्होंने पावर कंपनियों के साथ-साथ कंपनी की वाशरी को पर्याप्त मात्रा में कोयला आपूर्ति के निर्देश भी दिये है. मीटिंग में डीपी मुरली कृष्ण रमैय्या व डीटी संजय कुमार सिंह समेत सभी एरिया व मुख्यालय के जीएम व एचओडी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version