पहले ही दिन घटे प्रश्न पत्र, जेरॉक्स करा लेनी पड़ी परीक्षा
सरकारी स्कूलों में पहली से सातवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा शुरू
By Prabhat Khabar News Desk |
April 3, 2024 1:49 AM
धनबाद. सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गयी. वहीं परीक्षा के पहले ही दिन व्यवस्था की पोल खुल गयी. पिछले साल की तरह ही इस बार भी अधिकांश विद्यालयों में प्रश्न पत्र कम पड़ गये. ऐसे में शिक्षकों को या तो सीआरपी से संपर्क कर प्रश्न मंगवाना पड़ा या फिर जेरॉक्स कराकर परीक्षा लेनी पड़ी. स्कूलों ने इसकी जानकारी पदाधिकारियों को भी दी है. जिले में प्रथम पाली की परीक्षा में एक लाख 70 हजार 502 विद्यार्थियों को शामिल होना था. इनमें से एक लाख 55 हजार 600 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं दूसरी पाली में 51 हजार 35 विद्यार्थियों को शामिल होना था, इनमें से 47 हजार 140 विद्यार्थी ही शामिल हुए.
कम दिया गया प्रश्न पत्र :
स्कूलों में पहली से सातवीं कक्षा तक के बच्चों की परीक्षा शुरू हुई है. सुबह 9:30 से 11.30 बजे तक परीक्षा ली गयी है, लेकिन इस दौरान लापरवाही देखने को मिली. स्कूलों को परीक्षा का प्रश्नपत्र कम दिये जाने से स्कूल प्रबंधन को परेशानी हुई. प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को प्रश्नपत्र की फोटो कॉपी निकालनी पड़ी. इस चक्कर में आधा घंटे का समय गुजर गया.
शिक्षकों की जगह बीएड छात्राएं ले रही थी परीक्षा, डीइओ ने जतायी नाराजगी :
वार्षिक परीक्षा शुरू होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी ने कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वह मध्य विद्यालय झारूडीह पहुंची. यहां शिक्षकों की जगह पर बीएड की छात्राएं परीक्षा लेती दिखीं. इसपर डीइओ ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सिर्फ शिक्षक ही परीक्षा ले सकते हैं. मामले में डीइओ ने स्कूल हेड को शो कॉज किया है. डीइओ मध्य विद्यालय नाग नगर भी गयीं, वहां व्यवस्था देख संतोष जताया. उन्होंने अन्य स्कूलों का भी जायजा लिया और शिक्षकों को नियमानुसार परीक्षा लेने की बात कही.