Dhanbad News : प्रधानमंत्री को धमकी देने वाले के पिता, भाई और पत्नी से पूछताछ कर रही एटीएस
गिरिडीह में पत्नी से पूछताछ कर रही धनबाद पुलिस, कई माह पहले अपने घर आया था नदीम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने का मैसेज भेजने का आरोपी मिर्जा नदीम बेग बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के न्यू मटकुरिया वासेपुर का रहने वाला है. एटीएस ने उसे अजमेर से गिरफ्तार कर लिया है. मामले में धनबाद पुलिस शनिवार की रात से ही एक्टिव हो गयी है. देर रात नदीम के पिता मिर्जा आरिफ बेग और भाई मिर्जा मासूम बेग को उठा लिया है. वहीं उसकी पत्नी मुस्कान से उसके मायके गिरिडीह के मारगोमुंडा में धनबाद पुलिस पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि मुंबई एटीएस ने धनबाद पुलिस ने मिर्जा नदीम बेग का पूरा डिटेल और बैकग्राउंड मांगा है, जिसे धनबाद पुलिस ने मुंबई एटीएस को दे दिया है.
बैंकमोड़ थाना में रखे गये हैं आरोपी के पिता व भाई :
नदीम के पिता मिर्जा आरिफ बेग और भाई मिर्जा मासूम बेग को पुलिस ने छापेमारी कर न्यू मटकुरिया कॉलोनी से उठाया है. रविवार को एटीएस की टीम धनबाद पहुंची. दोनों पिता-पुत्र को बैंकमोड़ थाना में रखा गया है. टीम के सभी सदस्य दोनों को अलग कमरे में ले गये और कई सवाल किया. हांलांकि एटीएस को उनसे क्या जानकारी मिली है, यह पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि कई माह पहले नदीम अपने घर आया था. उसके बाद उसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है.क्या है मामला :
बताया जाता है कि नदीम बेग गुजरात की किसी कंपनी में नौकरी करता था. कंपनी के मालिक ने उसे नौकरी से निकाल दिया. इससे वह गुस्से में आकर अपने मालिक को फंसाने के लिए उसके नाम पर पीएम को धमकी दी. उसका नाम भी बताया. इसके बाद मुंबई एटीएस सक्रिय हुई और उसे अजमेर स्टेशन से गिरफ्तार किया गया हैबैंकमोड़ थाना में नो एंट्री :
पिता-पुत्र को बैंक मोड़ थाना लाये जाने के बाद थाना की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है. बाहर में ही पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है. यदि कोई पीड़ित आ रहा है, तो ही उसे अंदर भेजा जा रहा है, लेकिन उसके साथ एक जवान मौजूद रहता है. पीड़ित का आवेदन लेने के बाद उसे बाहर लाया जा रहा है.2020 में हुई थी नदीम की शादी :
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मिर्जा नदीम बेग की शादी 2020 में मुस्कान के साथ हुई थी. मुस्कान गिरिडीह जिला के मारगोमुंडा की रहने वाला है. सूत्रों ने बताया कि दोनों में पिछले एक साल से ज्यादा समय से विवाद चल रहा है और पत्नी ने नदीम के खिलाफ दो माह पूर्व धनबाद महिला थाना में लिखित शिकायत की है.पिता फर्नीचर दुकान में करते हैं काम :
मिर्जा नदीम बेग के पिता मिर्जा आरिफ बेग एक फर्नीचर दुकान में मुंशी का काम करते हैं. भाई मिर्जा मासूम बेग का पेंट का छोटा मोटा कारोबार है और सभी परिवार साथ में रहते हैं. लेकिन भाई नदीम से पिछले कई माह से बातचीत नहीं हुई है और वह इन लोगों के संपर्क में भी नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है