धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में जारी यूजी सेमेस्टर दो (सत्र 2023-26/27) की परीक्षा के दौरान आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न आने से स्किल इन्हैंसमेंट कोर्स – 2 (एसइसी) के तहत होने वाली मैथेमेटिकल एंड कंप्यूटेशनल थिंकिंग एंड एनालिसिस की परीक्षा रद्द की गयी है. गुरुवार को पहली पाली की परीक्षा के दौरान आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न आने का पता चला. प्रश्नपत्र बंटने के बाद धनबाद व बोकारो के सभी परीक्षा केंद्रों से इस संबंध में छात्रों की शिकायत आने लगी. इसकी जानकारी जब विवि परीक्षा विभाग मिली तब प्रश्नपत्र की जांच करायी गयी. इसमें शिकायत सही मिलने पर परीक्षा विभाग ने गुरुवार को द्वितीय पाली, शुक्रवार को पहली पाली और दूसरी पाली में होने वाली इस पेपर की परीक्षा के प्रश्नपत्र की भी जांच करायी. इन सब प्रश्नपत्र में भी यही गड़बड़ी थी. इसके बाद विवि प्रशासन ने बुधवार और शुक्रवार को पहली व दूसरी पाली में होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया. इस संबंध में विवि शिक्षकों के अनुसार मैथेमेटिकल एंड कंप्यूटेशनल थिंकिंग एंड एनालिसिस के सेकेंड सेमेस्टर पेपर की परीक्षा में थर्ड सेमेस्टर के सिलेबस से कुछ सवाल आ गये थे.विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र से लौटना पड़ा :
अचानक परीक्षा रद्द होने का कारण धनबाद और बोकारो कॉलेजों के 3500 छात्र-छात्राओं को अपने केंद्रों से वापस लौटना पड़ा. परीक्षा होने के बाद परीक्षार्थियों की नाराजगी तो सामने आयी, लेकिन कोई हंगामा नहीं हुआ. इस संबंध में बीबीएमकेयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुमन कुमार वर्णवाल ने बताया कि मैथमेटिकल एंड कंप्यूटेशनल थिंकिंग एंड एनालिसिस विषय की परीक्षा रद्द कर दी गयी है. अब यह परीक्षा आगामी 10 दिसंबर को एक ही पाली में आयोजित की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है