सिंगरौली में भी लगेगा क्विक वाटरिंग सिस्टम, ट्रेनों में तुरंत भर जायेगा पानी
पूर्व मध्य रेल के 12 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर त्वरित जल प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है
संवाददाता, धनबाद,
ट्रेनों के कोचों में तुरंत पानी भरने के लिए पूर्व मध्य रेल के 12 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर त्वरित जल प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है. इसके माध्यम से स्टेशन पर ट्रेनों के न्यूनतम 10 मिनट तक ठहराव होने पर ट्रेनों में पानी भर दिया जायेगा. त्वरित जल प्रणाली की डिस्चार्ज दर अधिकतम 200 लीटर प्रति मिनट है, इसे आवश्यकतानुसार समायोजित किया जा सकता है.इन स्टेशनों पर चल रहा सिस्टम :
पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, धनबाद मंडल के धनबाद, बरकाकाना, चोपन तथा नेसुबो गोमो स्टेशन, दानापुर मंडल के पटना जंक्शन, सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर तथा बरौनी रेलवे स्टेशन व समस्तीपुर मंडल के दरभंगा, सहरसा, जयनगर व नरकटियागंज रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध है.इन स्टेशनों पर होनी है व्यवस्था :
पूर्व मध्य रेल के 12 स्टेशनों पर त्वरित जल प्रणाली की स्वीकृति मिल गयी है. धनबाद मंडल के सिंगरौली रेलवे त्वरित जल प्रणाली लगायी जायेगी. त्वरित जल प्रणाली के उपयोग से न केवल पानी की बरबादी पर नियंत्रण हो पाया है, बल्कि काफी कम समय में ट्रेन के कोचों में पानी भरा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है