14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News :लोयाबाद साइडिंग में संगीन के साये में हुई रैक लोडिंग, तनाव बरकरार

Dhanbad News :लोयाबाद साइडिंग में संगीन के साये में हुई रैक लोडिंग, तनाव बरकरार

Dhanbad News : लोयाबाद रेलवे साइडिंग में वर्चस्व को लेकर सोमवार की रात को हुई गोलीबारी व बमबाजी मामले में पुलिस ने तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. दोनों गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. तीसरा मामला एएसआइ हीरालाल दास के बयान पर दोनों पक्षों के लोगों पर दर्ज किया गया है. इधर, लोयाबाद रेलवे साइडिंग में कोयला की रैक लोडिंग पुलिस सुरक्षा में जारी रही, लेकिन तनाव बरकरार है. पुलिस ने लोयाबाद स्टेशन के पास से एक एक्सयूवी कार जब्त की है. संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए रात भर पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस ने साइडिंग की अधिकृत निमियाटांड की अनीता देवी की शिकायत पर बिट्टू राय, गणपत राय, विशाल चौधरी, विजय चौधरी, नागो पासवान, सुजीत नोनिया उर्फ भोमा, नंदन नोनिया, मोलू सिंह, विजय यादव, नीतेश चौहान उर्फ मिंटू, सोनू चौहान, विजय सिंह, नीरज पांडेय, संतोष पांडेय, अविनाश रवानी, गुट्टन पासी सहित 20 – 25 अज्ञात पर मामला दर्ज किया है. उन पर पचास हजार रुपए की रंगदारी मांगने, बम-गोली चलाने व दुर्व्यहार करने सहित कई आरोप लगाये गये हैं. वहीं लोयाबाद बीस नंबर की सुजाता देवी ने पुलिस ने जीतेंद्र रजक, सिकंदर चौहान, संतुल नोनिया, पवन पासवान, गोलू चौहान, मुन्ना मुखर्जी, विनय नोनिया, विकास चौहान, विक्की चौहान, जीतेंद्र चौहान, गोला खान, मुकेश पासवान, गुटुन पासवान, सागर नोनिया, आरजू खान, अनीता देवी, गायत्री देवी, पूनम प्रसाद, नीतू चौधरी, गोलू अंसारी, देवनारायण पासवान पर मामला दर्ज हुआ है. सुजाता ने भी कई आरोप लगाये हैं. मालूम हो कि सोमवार की रात में लोयाबाद रेलवे साइडिंग में वर्चस्व को लेकर साइडिंग के अधिकृत अनीता देवी और लोयाबाद बीस नंबर के गुटों के बीच पत्थरबाजी, गोलीबारी व बमबारी की गयी थी. लोयाबाद थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने कहा कि तीन केस दर्ज किये गये हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.

थानेदार पर पति के साथ मारपीट कर जेल भेजने की शिकायत

खास सिजुआ निवासी एकता कुमारी ने तेतुलमारी थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार यादव पर पति मनोज कुमार नोनिया के साथ मारपीट कर जख्मी कर उसे झूठे केस में जेल भेजने की शिकायत की है. इस बाबत महिला ने एसएसपी को पत्र दिया है. इधर, तेतुलमारी थानेदार सत्येंद्र कुमार यादव ने आरोप को निराधार बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें