जन्माष्टमी को ले सजा बाजार, हजारों में बिक रहे राधा-कृष्ण की मूर्ति, कपड़े व झूले

500 से लेकर 4000 रुपये तक के झूले बाजार में उपलब्ध

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 2:00 AM

इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त (सोमवार) को है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर धनबाद के बाजार सज गये हैं. बाजार में राधा-कृष्मी की मूर्तियां, लड्डू गोपाल की मूर्ति, शृंगार के सामान, रंग बिरंगे कपड़े, मुकुट, लकड़ी व चांदी के झूले, बांसुरी, कूलर, पंखे आदि की दुकानें सजी हैं. ग्राहकों की भीड़ बाजार में उमड़ने लगी है.

अच्छे कारोबार की आस :

बाजार में खरीदारी को लेकर भीड़ उमड़ रही है. ग्राहकों की भीड़ से दुकानदाररों व व्यापारियों में खुशी है. व्यापारी चंदन ने बताया कि बाजार में लड्डू गोपाल की मूर्ति, श्री राधा-कृष्ण की मूर्ति, लड्डू गोपाल के रंग बिरंगी कपड़े, रंग बिरंगी बांसुरी, लकड़ी के झूले, बच्चों के ड्रेस सहित तमाम नये आइटम उपलब्ध है. चंदन ने बाजार में भीड़ को देख कर इस बार अच्छे कारोबार होने की उम्मीद जतायी है.

क्या कहते हैं ग्राहक

स्टील गेट में जन्माष्टमी की खरीदारी करने आयी एक महिला ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण को हर साल नये कपड़े पहनाती हैं. इस बार भी भगवान के लिए नये कपड़े खरीदे हैं. उसने बताया कि कुछ नये जेवर और सजावट के सामान खरीदेंगी. ताकि जन्माष्टमी धूमधाम से मना सके. वहीं कोलाकुसमा की रहनेवाली रीति देवी ने बताया कि उन्होंने अपने घर के मंदिर में श्रीकृष्ण की बड़ी मूर्ति स्थापित की है. हर साल की तरह श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनायेंगी.

झांकी के सामान की कीमत

मोर पंख : 20 से 35 रुपयेबांसुरी : 40 से 120 रुपये

वस्त्र : 380 से 3500 रुपयेझालर : 20 से 40 रुपये

पगड़ी : 25 से 90 रुपयेझूला : 500 से 4000 रुपये

चांदी की मूर्ति : 700 से 3000 रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version