Dhanbad News :अपनी ही गोली से घायल हुआ था जनता श्रमिक संघ के नेता राधेश्याम, अवैध पिस्टल बरामद
Dhanbad News :अपनी ही गोली से घायल हुआ था जनता श्रमिक संघ के नेता राधेश्याम, अवैध पिस्टल बरामद
जोड़ापोखर गोलीकांड : फर्द बयान पर संदेह होने पर पुलिस ने कड़ाई से की पूछताछ, तो खोला राज Dhanbad News : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात बीसीसीएलकर्मी व जनता श्रमिक संघ के सचिव राधेश्याम यादव को लगी गोली के मामले का पुलिस ने रविवार को उद्भेदन कर लिया है. पुलिस अनुसंधान में घायल राधेश्याम यादव का फर्द बयान पर संदेह होने पर कांड के अनुसंधानकर्ता सुदामडीह थाना के एसआइ जगमोहन बांद्रा के बयान पर राधेश्याम यादव के खिलाफ कांड संख्या 8-25 आर्म्स एक्ट के तहत सुदामडीह थाना में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने रविवार को अस्पताल से घर पहुंचने पर राधेश्याम को हिरासत में ले लिया. पुलिस राधेश्याम यादव के बयान पर पूर्व में दर्ज कांड संख्या 7-25 को निरस्त कर देगी.
पुलिस को गुमराह करने के लिए दिया था झूठा बयान
पुलिस ने बताया कि राधेश्याम ने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठा फर्द बयान दर्ज कराया था. उसमें कहा था कि भूलन बरारी से आने के रास्ते में कहीं गोली लगी है, गोली कहां चली, इसकी जानकारी उसे नहीं हुई थी. इस बयान को लेकर पुलिस भी पसोपेश की स्थिति में थी. घटना के बाद पुलिस उनके चार रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. जब राधेश्याम यादव अस्पताल से अपने घर पहुंचा, तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने पुलिस के समक्ष सच्चाई उगल दी. जश्रसं नेता श्री यादव ने कहा कि वह अपने घर के बरामदे में अपने चार दोस्तों को एक अवैध पिस्टल खोल कर दिखा रहा था, उसी दौरान अचानक गोली चल गयी, जो उसके दाहिने पैर में जा लगी. इसके बाद सुदामडीह पुलिस ने राधेश्याम की निशानदेही पर उसके आंगन में रखे कचरा के बोरा से पिस्टल को बरामद कर लिया. पुलिस जिंदा कारतूस व खोखा की भी तलाश कर रही है. बरामद पिस्टल को पुलिस फोरेंसिक जांच के लिए भेजने की तैयारी कर रही है.आर्म्स एक्ट में आज भेजा जायेगा जेल : पुलिस
इस संबंध में जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर पंकज भूषण ने बताया कि आरोपी राधेश्याम के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर गोली कांड का उद्भेदन हो गया है. अवैध पिस्टल उसके आंगन से बरामद किया गया है. अवर निरीक्षक जगमोहन बांद्रा के बयान पर घनश्याम यादव के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. बरामद पिस्टल की फोरेंसिक जांच करायी जायेगी. सोमवार को घनश्याम को जेल भेजा जायेगा.राकोमसं नेता ने अपने ऊपर लगे आरोपों को साजिश बताया
जयरामपुर भैंस मोड़ निवासी मो शरीफ कुरैशी द्वारा मारपीट, छिनतई करने का मामला दर्ज करने पर रविवार को आरोपी राकोमसं के क्षेत्रीय सचिव धर्मेंद्र सिंह ने जयरामपुर यूनियन कार्यालय में प्रेसवार्ता की. कहा कि एनएस लोदना 12 नंबर में कोयला लदा ट्रक पकड़ाने की खबर समाचार पत्रों में छपी थी. उसमें कुछ लोगों का नाम भी था. उसे उसने सोशल मीडिया पर वायरल किया था. इससे नाराज होकर मुकेश सिंह, रंजय सिंह, चुन्नू सिंह व शरीफ़ कुरैशी ने 27 जनवरी को उनके कार्यस्थल जयरामपुर कोलियरी कार्यालय पहुंच कर गाली गलौज की थी. लिखित सूचना जयरामपुर पीओ को देने के साथ ऑन लाइन शिकायत पुलिस से की थी. इसी मामले को लेकर शरीफ कुरैशी ने साजिश के तहत उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज किया है. पुलिस जांच में सच्चाई का पता चल जायेगा. मौके पर राजीव रंजन चौबे, मिथिलेश सिंह, उमेश तिवारी, रंजन कुमार सिंह, विनोद शर्मा, मुकेश सिंह, रंजीत मंडल, जीवन मंडल, रोहित कुमार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है