मजदूरों की समस्याओं को लेकर बीसीसीएल सीएमडी से मिली रागिनी सिंह

पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा व सड़क समेत कई गंभीर विषयों पर सीएमडी का ध्यान आकृष्ट कराया

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 1:27 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

कोलियरी क्षेत्रों में ग्रामीणों व मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जनता श्रमिक संघ की महामंत्री रागिनी सिंह गुरुवार को बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता से कोयला भवन में मिली. वार्ता के दौरान उन्होंने कोलियरी क्षेत्र में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा व सड़क समेत कई गंभीर विषयों पर सीएमडी का ध्यान आकृष्ट कराया. इनमें झरिया कोलफील्ड में उत्खनन स्थलों में जमा जल को शुद्ध कर ग्रामीणों के लिए पानी की व्यवस्था करने, बेलगड़िया में पुनर्वासित किये गये लोगों को झरिया में रोजगार उपलब्ध कराने, बेलगड़िया में रोजगार की व्यवस्था कराने की मांग की है. कहा कि कतरास-सिजुआ एरिया के नगरीजोर नदी में ओबी डंप करने से नदी का अस्तित्व खत्म हो गया है. इससे ग्रामीणों को पानी की घोर समस्या हो रही है. प्रबंधन पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करें. सीएमडी श्री दत्ता ने सभी मांगो पर विचार कर जल्द पहल करने का भरोसा दिया है. मौके पर जनता श्रमिक संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिन्हा, केंद्रीय सचिव सतेंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, शिव कुमार यादव समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version