धनबाद/पूर्वी टुंडी : कोयलांचल के लोगों में राहुल गांधी के धनबाद आगमन को लेकर उत्साह दिखा. धनबाद-जामताड़ा सीमा स्थित करमदाहा पुल पर शनिवार को करीब छह बजे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के प्रवेश करने की सूचना थी. परंतु यहां दोपहर के तीन-चार बजे से ही कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ता व आमजन जुटने लगे. बड़ी संख्या में लोग राहुल गांधी की झलक पाने के लिए सड़क पर खड़े दिखे. सड़क से पार हो रही हर गाड़ियों पर उनकी उत्सुकता भरी निगाहें टिकी रही.
राहुल गांधी शाम 6:32 बजे करमदाहा में रुके बिना ही सीधे पूर्वी टुंडी के हलकट्टा स्थिति अपने रात्रि विश्राम स्थल कैंप पहुंचे. राहुल गांधी के काफिलों को देख लोगों ने राहुल गांधी जिंदाबाद व भारत माता की जय के नारे लगाने लगे. साथ ही लोग फोटो व वीडियो भी बनाते नजर आये. राहुल गांधी के वाहन का शीशा बंद होने के कारण लोगों में थोड़ी मायूसी भी हुई. राहुल गांधी ने अपने वाहन से ही हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया. साथ में कांग्रेस मीडिया प्रभारी जयराम रमेश, मंत्री आलमगीर आलम, प्रदेश प्रभारी मीर गुलाम अहमद, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, धनबाद जिलाध्यक्ष संतोष सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता उपस्थित थे.
स्थानीय नेताओं के कैंप से बाहर आते ही छंटने लगी भीड़ : राहुल गांधी के कैंप में पहुंचते ही बाहर एकत्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ बेकाबू हो गयी. शाम 7.30 कैंप से बाहर से बाहर सबसे पहले पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह बाहर आये. इनके थोड़ी देर बाद अंदर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और प्रदेश के संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम के बाहर निकलने के बाद बाहर एकत्र कार्यकर्ताओं की भीड़ छंटने लगी. शाम 8.15 तक बाहर से भीड़ पूरी तरह से छंट गयी.