DHANBAD NEWS : छापेमारी में धनबाद जेल से बरामद हुई खैनी-चुनौटी
DHANBAD NEWS : जिला प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त रूप से की सभी कैदी वार्ड की जांच
धनबाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने रविवार को धनबाद जेल में छापेमारी कर सभी कैदी वार्ड की जांच की. इस दौरान प्लास्टिक के चुनौटी और खैनी बरामद हुई. इसके अलावा जेल में किसी तरह का आपत्ति जनक सामान बरामद नहीं हुआ. छापामारी का नेतृत्व एसडीएम उदय रजक कर रहे थे. इस दौरान डीएसपी वन शंकर कामती, डीएसपी टू संदीप गुप्ता, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, सीसीआर डीएसपी सुमित कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी दीपक दुबे, रविंद्र कुमार व नारायण राम के अलावा अन्य पदाधिकारी, थाना प्रभारी और जवान मौजूद थे.
दो घंटे चली छापामारी :
धनबाद जेल की बिगड़ी हालत को देखते हुए टीम रविवार को छापामारी करने पहुंची थी. टीम साढ़े 11 बजे जेल में छापामारी करने पहुंचे. जेल के अंइी सभी कैदी वार्ड से लेकर किचन तक की जांच की गयी. कई बंदियों से पूछताछ भी की गयी. गौरतलब है कि पिछले बुधवार को कक्षपाल इग्नासियुल आइंद को जेल प्रशासन ने गांजा, मोबाइल व नशीला दवा के साथ पकड़ा था. वह इन सामानों को जेल के अंदर पहुंचाने वाला था. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसी मामला को देखते हुए रविवार को छापामारी की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है