29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद जेल में हुई छापेमारी, ये चीजें हुई बरामद, सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

ज्ञात हो कि कुछ माह पहले धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

धनबाद : जिला प्रशासन की टीम ने रविवार की सुबह धनबाद जेल में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एक कैंची, दो नेल कटर, एक चिलम व एक मोबाइल चार्जर बरामद किये गये. बरामद सामान को प्रभारी कारा अधीक्षक को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार, वरीय अधिकारी और पुलिस जवान रविवार की सुबह लगभग सात बजे धनबाद जेल पहुंच गए और विभिन्न वार्डों की जांच की. इस क्रम में कैदियों से भी पूछताछ की गयी. अधिकारी इसकी रिपोर्ट तैयार कर डीसी को सौंपेंगे. धनबाद जेल के कैदी वार्ड से छापेमारी के दौरान मोबाइल चार्जर की बरामदगी से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े हो गये हैं. औचक निरीक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक के नेतृत्व में सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्र कुमार, पुटकी व झरिया के अंचल अधिकारी, टुंडी के बीडीओ के साथ अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे.

गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद से सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर

ज्ञात हो कि कुछ माह पहले धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद से धनबाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. गैंगस्टर की हत्या के बाद जेल में कई बार छापेमारी हो चुकी है. रविवार को भी जिला प्रशासन के अधिकारियों ने धनबाद जेल का औचक निरीक्षण किया. अधिकारियों ने बताया कि जेल में औचक निरीक्षण एक रूटीन प्रक्रिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें